Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

एम एस धोनी के नाम पर की गई करोड़ों की ठगी, पटना पुलिस ने किए 5 अपराधी गिरफ्तार

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के नाम का गलत इस्तेमाल करके लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले एक बड़े और अंतरराष्ट्रीय सायबर फ्रॉड गिरोह का खुलासा हुआ है।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | खेल - 20 December 2022

भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी का नाम अपने आप में बेहद ही खास है। उनके नाम का अब गलत इस्तेमाल करके लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले एक बड़े और अंतरराष्ट्रीय सायबर फ्रॉड गिरोह का खुलासा हुआ है। इस मामले में पटना पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पटना में बैठकर ही देश और विदेशों से कम से कम अबतक 2 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने का काम कर चुके हैं। सबसे हैरानी वाली बात है आरोपियों में से कुछ ऐसे हैं जोकि पटना में रहकर ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर रहे हैं। 

यह गिरोह लोगों को फोन कर कर्ज देने के अलावा बीमा, जीएसटी भरने, केवाईसी अपडेट करने के नाम पर ठगी करने में लगा हुआ था। लोगों को ठगने के लिए इन साइबर अपराधियों ने धानी फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी कंपनी बनाई। अपराधी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर भी बता रहा था। लोग धोनी की तस्वीर देखकर भरोसा करते थे और जालसाजों के लिए ठगी करना आसान हो जाता था।

बदमाशों के पास बरामद हुई ये चीजें

गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश नालंदा शेखपुरा व पटना जिले के रहने वाले है। गिरफ्तार किए गए लोगों में नालंदा के गौतम, भरत बरबीघा के राजीव रंजन और पटना के मालसलामी इलाके का आकाश शामिल हैं। पुलिस ने बदमाशों के पास से 1.45 लाख कैश, 10 मोबाइल, एक लैपटॉप, एक बाइक और ढाणी फाइनेंस नाम की फर्जी कंपनी के दस्तावेज बरामद किए हैं।

जांच में हुआ इस बात का खुलासा

जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि यह गैंग दिल्ली और छत्तीसगढ़ से डेबिट कार्ड और सिम कार्ड मंगवाता था. सायबर फ्रॉड एक बैंक खाता और डेबिट कार्ड का 10,000 और एक सिम कार्ड का पंद्रह सौ देता था. सभी सिम और बैंक खाता फर्जी नाम पते पर लिए जाते थे. इन सायबर शातिरों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी है कि दिल्ली छत्तीसगढ़ और यूपी में इस तरह के गिरोह सक्रिय है जो बैंक अकाउंट और सिम बेचते हैं.



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.