Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

स्टूअर्ट बिन्नी ने लिया क्रिकेट की दुनिया से सन्यास

भारतीय क्रिकेटर स्‍टुअर्ट बिन्‍नी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सोमवार को संन्‍यास ले लिया है

Advertisement
Instafeed.org

By Manisha Sharma | खेल - 30 August 2021

भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सोमवार को सन्यास ले लिया है. 37 साल के बिन्नी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे. 2016 के बाद उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था. हालांकि वह घरेलू मैच के जरिए टीम में वापसी बनाने की कोशिश कर रहे थे. 


2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेल कर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले स्टुअर्ट बिन्नी ने 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 मैच खेले. उनके नाम वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड रहा है. 


2014 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 4 रन देकर, 6 विकेट लिए थे. आज तक उनके रिकॉर्ड को कोई भारतीय गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है. 


बिन्नी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 194 रन और 3 विकेट, वनडे में 230 रन और 20 विकेट, टी20 में 35 रन और 1 विकेट है. बिन्नी ने 95 फर्स्ट क्लास मैचों में 4 हजार 796 रन बनाए और 148 विकेट लिए. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.