Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बांग्लादेश और इंग्लैंड के ये खिलाड़ी दिखाएंगे रोड सेफ्टू टूर्नामेंट में कमाल, ऐसे पीटरसन संभालेंगे टीम की कमान

छत्तीसगढ़ के रायपुर में मौजूद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में अनअकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जाने वाला है। आइए जानते हैं इसके लिए किसी है बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम।

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खेल - 26 February 2021

5 से 21 मार्च 2021 तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में मौजूद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में अनअकैडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जाने वाला है। इस सीरिज में केविन पीटरसन इंग्लैंड लीजेंड्स की और खालीद महमूद बांग्लादेश लीजेंड्स की टीम कैप्टनसी करने वाले हैं। इसके अलावा इंग्लैंड लीजेंड्स टीम के मैथ्यू होगार्ड, ओवैस शाह, मोंटी पनेसर और निक क्रॉम्पटन कुछ खास खिलाड़ी रहने वाले हैं। इसके अलावा बांग्लादेश लीजेंड्स में नफीस इकबाल, अब्दुर रज्जाक और मोहम्मद रफीक जैसे शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं।

इंग्लैंड लीजेंड्स की जो  टीम है वो शुक्रवार यानी 26 फरवरी को लंदन से दिल्ली के रास्ते रायपुर पहुंचने वाली है। बांग्लादेश की टीम इसके अलावा 27 फरवरी को ढाका से कोलकाता होते हुए रायपुर पहुंचेगी।  वैसे देखा जाए तो क्रिकेट का खेल सबसे ज्यादा लोग पसंद करते हैं और क्रिकेटरों को आदर्श के तौर पर देखा करते हैं। इसी वजह से इस लीग का उद्देश्य सड़कों पर अपने व्यवहार के प्रति लोगों के मन को प्रभावित करना और बदलना है।

अनएकैडमी रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज-महाराष्ट्र के रोड सेफ्टी सेल द्वारा प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप के साथ शुरू की गई एक शानदार पहल है। भारत के पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस सीरीज कमिश्नर हैं। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर इस लीग के ब्रांड एम्बेसेडर हैं।  वही, अनएकेडमी जोकि एजुकेशन  टेक्नोलॉजी है वो इस लीग का टाइटल स्पोंसर हैं। जबकि वियाकॉम 18 ब्रॉडकास्ट पार्टनर है। इस सीरीज की शुरुआत पिछले साल हुई थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते 11 मार्च को टूनार्मेंट को खारीज कर दिया गया था। इसके अलावा चार मैचों का ही आयोजन हो सका था। आपको हम इस बात की जानकारी दे देते हैं कि बाकी बचे मैचों का आयोजन छत्तीसगढ़ के रायपुर के नवनिर्मित 65 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में होगा। आइए अब हम आपको बताते हैं दोनों टीमों के बारे में यहां विस्तार से-

इंग्लैंड लीजेंड्स में निम्न खिलाड़ी हैं शामिल- 

केविन पीटरसन, ओवैस शाह, फिलिप मस्टर्ड, मोंटी पनेसर, निक क्रॉम्पटन, कबीर अल, साजिद महमूद, जेम्सट्रेडवेल, क्रिस शॉफिल्ड, जोनाथन ट्रॉट, रयान साइडबॉटम, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड, जेम्स टिंडल।

इसके अलावा बांग्लादेश लीजेंड्स में शामिल हैं ये खिलाड़ी-

खालिद महमूद, नफीस इकबाल, मोहम्मद रफीक, अब्दुर रज्जाक, खालिद मशूद, हनन सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर, मोहम्मद शरीफ मुश्फिकुर रहमान, मैमून राशीद।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.