Story Content
पिछले कुछ समय से आईसीसी प्रतियोगिताओं में लगातार संघर्ष कर रही भारतीय टीम अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारियों में जुटी है. हालांकि इस दौरान भारत अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं उतार पाता है क्योंकि कई स्टार खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं. पिछले कुछ समय से लगातार ये भी देखने को मिला है कि खिलाड़ियों ने बहुत ज्यादा ब्रेक ले लिए हैं और अब आकाश चोपड़ा ने उसी पर सवाल खड़े किए हैं. चोपड़ा का मानना है कि जिसे भी ब्रेक लेना है उसे आईपीएल में लेना चाहिए और फिलहाल कोई भी वनडे मैच मिस नहीं करना चाहिए.
भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम
चोपड़ा ने कहा, 'अगर आप लगातार एक साथ क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो आपकी अच्छी तैयारी पर सवाल उठेंगे. अगर आप ऑस्ट्रेलिया को देखें तो उन्होंने वर्ल्ड कप से पहले थकान की बात की और पूरी टीम को मैदान में नहीं उतारा. सेमीफाइनल में नहीं जा सका. आईपीएल तक आपके पास 10 वनडे मैच हैं और भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम को ये मैच खेलने चाहिए. जो भी फिट है उसे इन मैचों में हिस्सा लेना चाहिए. अगर हम वनडे वर्ल्ड कप को लेकर गंभीर हैं तो जहां भी वनडे खेला जाए मैच हो रहा है, पूरी टीम लाओ
क्लीन स्वीप का सामना
भारत ने इस साल काफी कम वनडे मैच खेले हैं और उनमें भी उसका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. साल की शुरुआत में उन्हें दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड में खेली गई सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की. बांग्लादेश में चल रही सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से पीछे चल रही है. अगर पिछले मैच में भी भारत को हार मिली तो उसे इस साल दूसरी बार क्लीन स्वीप करना पड़ेगा.




Comments
Add a Comment:
No comments available.