Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

शादीशुदा महिलाओं को मिलेंगे सरकार की तरफ से 6 हजार रुपये, ऐसे उठाए फायदा

सरकारी की उस योजना का नाम है मातृत्व वंदना योजना। इसके चलते गर्भवती महिलाओं की सरकार की ओऱ से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | व्यापार - 25 November 2022

देश की शादीशुदा महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी इस वक्त सामने आई है। केंद्र सरकार की तरफ से देश की महिलाओं के लिए एक स्पेशल स्कीन निकाली गई है, जिससे उन्हें कई फायदे होंगे। आज हम आपको ऐसी ही एक सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सरकार की तरफ से आपको पूरे 6 हजार रुपये मिलेंगे। इसका मौका सिर्फ शादीशुदा महिलाएं उठा सकती है। 


सरकारी की उस योजना का नाम है मातृत्व वंदना योजना। इसके चलते गर्भवती महिलाओं की सरकार की ओऱ से आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। पैदा होने वाले बच्चे कुपोषित न हो औऱ वो किसी भी तरह की बीमारी न हो। इसके चलते इस योजना को तैयार किया गया है। 


क्या है इस स्कीम की खासियत चलिए हम आपको बताते हैं।


- गर्भवती महिलाओं की उम्र कम से कम 19 साल होनी चाहिए।

- इसके लिए ऑफलाइन आवेदन किया जाता है।

- 3 किस्तों में ट्रांसफर होते हैं 6 हजार रुपये।

- 1 जनवरी से शुरू हुई थी ये योजना।


इस स्कीम के तहत आपको पहले चरण में 1 हजार रुपये , दूसरे चरण में 2 हजार रुपये औऱ तीसरे चरण में 2 हजार रुपये गर्भवती महिला को दिए जाते हैं। बाकी बचे 1 हजार रुपये सरकार बच्चे के जन्म के वक्त अस्पताल में देती है। केंद्र सरकार की तरफ से इस स्कीम के तहत मिलने वाली राशि महिलाओं के सीधे खाते में ही ट्रांसफर की जाएगी। अगर आपको किसी भी तरह की इस मामले में परेशानी आती है तो हेल्पलाइन नंबर 7998799804 पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.