Story Content
10 अप्रैल 2025 के दिन जाट फिल्म रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के मेकर्स के लिए लेकिन रिलीज से पहले एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म में 22 कट्स लगाए गए हैं। कई शब्दों को सेंसर तक कर दिया गया है। ऐसे में फिल्म में कई सीन्स को हटाना होगा या फिर कुछ सीन्स को छोटा करना होगा। जाट को सेंसर बोर्ड ने 22 बदलाव करने के बाद U/A 16+ सर्टिफिकेशन दिया है। सनी देओल की फिल्म में सीबीएफसी ने 2 मिनट 6 सेकंड के सीन को 1 मिनट 37 सेकंड के सीन के साथ रिप्लेस कर दिया गया है, जिसके बाद सीबीएफसी के सर्टिफिकेट के मुताबिक जाट का टोटल रनटाइन अब 2 घंटे 33 मिनट और 31 सेकंड हो गया है।
फिल्म में इन चीजों को लेकर किया गया है बदलाव
- एक सीन में 'भारत' को 'हमारा' शब्द से बदल दिया गया है।
- 'मादरजात' शब्द को सीबीएफसी ने रिप्लेस कर दिया है।
- सीबीएफसी ने फिल्म में 'सेंट्रल' को 'लोकल' शब्द से रिप्लेस कर दिया है।
- कई सीन्स में अपशब्दों को हटाकर 'निकम्मा' और 'बेशर्मो' से बदल दिया गया है।
- एक डायलॉग को 'खाता नहीं, पीता नहीं' से बदला गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 'जाट' को गोपीचंद मलिनेनी ने डायरेक्ट किया है, जो तेलुगू फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर हैं। मैथ्री मूवीज के बैनर तले बनी इस फिल्म में नॉर्थ और साउथ का पूरा कॉकेटल है। बजट 100 करोड़ रुपये है। रणदीप हुड्डा जहां फिल्म में खलनायक की भूमिका में हैं, वहीं रेजिना कैसेंड्रा लीड हीरोइन हैं। फिल्म की बाकी कास्ट में विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू भी हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.