Story Content
Katrina kaif and Vicky
kaushal celebrate Christmas 2024: बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस
कैटरीना ने अपने पति विक्की कौशल के साथ विदेश में किया क्रिसमस सेलिब्रेट। कैटरीन
ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरे अपने फैस के साथ शेयर करी। जो
तस्वीरे लोगों के दिलों को छू रही है।
कैटरीना और विक्की की
जोड़ी बॉलीवुड में फेवरेट कपल्स में से एक मानी जाती हैं। और ये दोनों आए दिन फैंस
के साथ सोशल मीडिया बने रहते है। कैटरीना ने अपने इंस्टा पर अपने पति विक्की कौशल
और अपनी बहनों के साथ क्रिसमस की फोटों शेयर करी।
पहली तस्वीर में
कैटरीना अपनी बहनों के साथ दिखाई दी जिसमें कैटरीन ने लाल रंग का स्वेटर पहना था, जिसके साथ उन्होनें काले डेनिम
और मैचिंग कैप के साथ स्टाइल किया था। कैटरीन इन
तस्वीरों में काफ़ी खुश नज़र आई। दूसरी तस्वीर में कैटरीना और विक्की सांता क्लॉज
के साथ पोज करते हुए दिखाई दिए। विक्की कौशल ने ग्रीन रंग के स्वेटर और
आइवरी पैंट पहनी थी। दोनों क्यूट कपल इस शानदार मौके पर खूबसूरत लगा रहे थे।
कैटरीना ने इसी के साथ
अपने डेकोरेट घर की तस्वीरें भी साझा करी जिसमें क्रिसमस ट्री को लाइट्स से सजाया
गया था साथ ही क्रिसमस ट्री के पास कई गिफ्ट्स भी नज़र आए। कैटरीना ने अपने परिवार
के साथ मिलकर काफी एक्टिविटी फोटो शेयर की जिसमें वह कॉफी ट्रीट का मजा ले रही थी।
और कभी विक्की के साथ हग करते हुए तस्वीरे क्लिक कर रही थी। कैटरीना इन तस्वीरों
मे काफी खुश दिखाई दे रही थी।




Comments
Add a Comment:
No comments available.