Story Content
एक्टर आमिर खान अपनी बेटी ईरा खान की शादी को लेकर काफी खुश थे, लेकिन उनकी खुशी को नजर लग गई है। उनके एक करीबी का निधन हो गयी है, जिसके चलते वो काफी निराश हो गए हैं। अपने घर से निकलरकर एक्टर उस मृत शख्स के परिवार से मिलने पहुंच गए हैं। एक्टर के करीबी दोस्त महावीर चाड की मौत हो गई है।
आमिर खान के दोस्त महावीर चाड ने उनके साथ फिल्म लगान में काम किया था। महावीर चाड ने 2001 की फिल्म में लाइन प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया था। फिल्म लगान की शूटिंग कच्छ में हुई थी। रविवार को आमिर अपने चार्टर्ड प्लेन से अपने दोस्त के घर भुज पहुंचे। इसके अलावा बताया जा रहा है कि आमिर उस जगह भी जाएंगे जहां फिल्म 'लगान' की शूटिंग हुई थी। भुवन (आमिर) और उनकी टीम ने यहां के मैदानों में अभ्यास किया।फाइनल मैच में लगभग 10 हजार लोगों को आमंत्रित किया गया था और उन्हें 50-50 रुपये दिये गये थे।
लगान में किया था साथ काम
इस मामले में आई जानकारी के मुताबिक एक्टर के दोस्त महावीर चाड की मौत सड़क दुर्घटना के चलते हुई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इन दोनों ने फिल्म ‘लगान‘ में साथ काम किया था। इस ब्लॉक बस्टर फिल्म में आमिर खान जहां एक्टर के रूप में नज़र आए थे तो वहीं महावीर चाड ‘लगान’ में लाइन प्रोड्यूसर के रूप में काम कर चुके थे। इसी फिल्म के सेट पर इन दोनों की दोस्त हुई थी। ऐसे में अपने दोस्त को खोकर एक्टर पूरी तरह से टूट गए हैं। इनकी दोस्ती दो दशक पुरानी थी, ऐसे में अब उन्होंने एक अच्छे दोस्त का फर्ज निभाने के लिए खास काम किया है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.