Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

एक्टर गजराज राव ने वेडिंग की रूल लिस्ट सुनकर विक्की-कटरीना की शादी में आने से किया इंकार

9 दिसंबर को होने जा रही कटरीना और विक्की कौशल की शादी को लेकर लोगों में जितना एक्साइटमेंट देखा गया था अब उतनी ही disappointment भी देखी जा रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | मनोरंजन - 02 December 2021

कोई फोटोग्राफी नहीं,  सोशल मीडिया पर कोई तस्वीरें शेयर नहीं, शादी में मौजूद होने का खुलासा नहीं, वेडिंग लोकेशन पर कोई रील या वीडियो नहीं!! ये शादी तो जैसे कोई सीक्रेट मिशन बन गई. 9 दिसंबर को होने जा रही कटरीना और विक्की कौशल की शादी को लेकर लोगों में जितना एक्साइटमेंट देखा गया था अब उतनी ही disappointment भी देखी जा रही है. एक्टर गजराज राव ने वेडिंग की रूल लिस्ट सुनकर शादी में आने से साफ इंकार कर दिया है. आपको बता दें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विक्की कौशल को टैग करके एक स्टोरी डाली जिसमें उन्होंने लिखा - "अगर सेल्फी नही लेने दोगे तो मैं नहीं आ रहा शादी में."


विक्की और कटरीना की शादी की खबरें चप्पे- चप्पे में आग की तरह  फैल गई हैं. पिछले एक महीने से सबको दोनों की शादी का बेसब्री से इंतज़ार रहा है अब इस एक्साइटमेंट को जो disappointment में बदलते हैं वो है दोनों की शादी में आने के लिए बनए गए रूल्स. ऐसा सुना जा रहा है कि दोनों सेलेब्स की शादी में आने वाले गेस्टस को बनाए गए नियमों का पालन करना पड़ेगा.  

 रूल्स लिस्ट  

1.  शादी में किसी भी गेस्ट को फोटोग्राफी करने की इजाज़त नहीं है

2. शादी में मौजूद होने का खुलासा नहीं किया जा सकता

3.  जब तक आप वेडिंग लोकेशन से बाहर नहीं निकल जाते तब तक बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं 

4.  सोशल मीडिया पर फोटोज़ शेयर नहीं कर सकते 

5.  सोशल मीडिया पर कोई लोकेशन शेयर नहीं कर सकता 

6.  वेडिंग लोकेशन पर कोई रील या वीडियो नहीं बनाया जा सकता

7.  सभी तस्वीरें वेडिंग प्लानर्स की मंजूरी के बाद ही पब्लिश की जाएंगी

वहीं अब शादी की गेस्ट लिस्ट को भी छोटा करने की बात सामने आ रही है. नए कोरोनावायरस वेरिएंट, ओमीक्रोन की वजह से शादी में कम लोगों को ही इनवाइट किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, दोनों की शादी में करण जौहर, अली अब्बास जफर, रोहित शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, वरुण धवन और नताशा दलाल के अलावा भी बहुत से नाम शामिल हैं. हालांकि, अभी तक न तो विक्की कौशल ने और न ही कैटरीना कैफ ने अपनी शादी के बारे में कोई अनाउंसमेंट की है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.