Story Content
क्या जन्माष्टमी पर होगा अनुपमा-अनुज का मिलन? क्यों महाराष्ट्रीयन लुक में नज़र आई अनुपमा? क्या डांस रानीज़ और राही की टीम के बीच होगा डांस फेस ऑफ? सीरियल अनुपमा में आने वालें हैं कई नए ट्विस्ट. जहां शो में जल्दी ही आपको देखने को मिलने वाला है फूल महाराष्ट्रीयन कलचर. जी हां, क्योंकि शो में अनुपमा के घर होगी मंगला गौरी की पूजा. जहां होगा डांस रानीज़ और राही की टीम के बीच धमाकेदार डांस कॉम्पिटिशन. लेकिन यहीं शो में देखने को मिलेगा एक बार फिर से एक नया तमाशा.
लेकिन फिलहाल क्या सच में हो पाएगा अनुपमा और
अनुज का मिलन? आखिर कौन जीतेगा
डांस कॉम्पिटिशन? क्यों राही पर बिगड़ेगी
जस्सी? इन सभी सवालों का
जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्या अनुपमा-अनुज का होगा मिलन?
जन्माष्टी पर होगा शाह और कोठारी परिवार में
खूब धमाल. जहां राही और प्रेम राधा-कृष्ण बन करेंगे डांस और बिखेरेंगे अपने प्यार
का जलवा. लेकिन राही-प्रेम को प्यार में डूबे देख माही को होगी जलन और फिर से होने
लगेगा उसे अपने अकेलेपन का एहसास. वहीं अनुपमा करेगी अनुज को याद और खो जाएगी उसके
ख्यालों में. जहां अनुपमा करेगी अपने सपनों में अनुज से प्यार की दो बातें. लेकिन
क्या हो पाएगा अनुपमा अनुज का कभी मिलन?
क्यों महाराष्ट्रीयन लुक में दिखे
अनुपमा-राही?
जल्दी ही शो में दिखेगा महाराष्ट्र कलचर. जी
हां, अनुपमा और राही लेंगी फूल मराठी लूक. दरअसल शो में अनुपमा के घर मनाया जाएगा
मंगला गौरी का त्योहार. जहां डांस रानीज़ और राही की टीम दिखाएंगी एक-दूसरे को
अपना जलवा. दोनों ही टीमों के बीच देखने को मिलेगा एक तगड़ा डांस कॉम्पिटिशन. जो की कहानी
में लेकर आएगा एक साथ कई नए ट्विस्ट.
कौन जीतेगा डांस प्रतियोगिता?
दोनों ही टीमें मराठी अवतार के साथ- साथ मराठी
ठांस करती हुई भी नज़र आएंगी. जहां एक तरफ डांस रानीज़ इस पल को एंजॉय करती
दिखेंगी तो वहीं राही के मन में होगी सिर्फ और सिर्फ अनुपमा को हराकर उसे बेइज्ज़त
करने की भूख. लेकिन अफसोस राही की ये चाहत इस कॉम्पिटिशन के दौरान भी पूरी
नहीं हो सकेगी. क्योंकि एक बार फिर बीच से ही गायब हो जाएगी राही.
क्यों राही पर भड़की जस्सी?
दरअसल जैसे ही जस्सी को पराग की सच्चाई का
पता चलेगा. तो वो बिना सोचे-समझे ही कॉम्पिटिशन के बीच में हंगामा खड़ा
कर देगी. जहां जस्सी सुनाएगी राही को खूब खरी-खरी और साथ ही राही को मिलेगा धोखेबाज़
का टैग. पराग की हरकत से अंजान राही को लगेगा बड़ा धक्का. जिसके बाद राही करेगी
पराग को सबक सिखाने का फैसला.
शो में आएगा कौन सा नया ट्विस्ट?
जहां शो के आने वाले एपिसोड़ में दिखेगा राही
का तांडव. तो वहीं शो में एक साथ आएंगे कई नए ट्विस्ट. फिलहाल तो अनुपमा के पास
मानों सभी खुशिया आ गई हों. लेकिन जल्दी ही होगी शो में ड्रामे की शुरूआत. जहां माही
को बेवकूफ बनाकर गौतम लेगा प्रार्थना और अनुपमा से अपना बदला. और इस बीच प्रार्थना
खो देगी अपना बच्चा. जिसके बाद अनुपमा पर लगेंगे कई इलज़ाम. जिसके कारण टूट जाएगी
अनुपमा.
लेकिन क्या इतना सब कुछ हो जाने के बाद अनुपमा
हार जाएगी राही से डांस कॉम्पिटिशन? क्या डांस रानीज़ की मेहनत, जुनून
और सपना टूट जाएगा यहीं, या आखिरी मोड़ पर अनुपमा करेगी जीत
हासिल? कमेंट
करके बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए फॉलो और सब्सक्राइब
करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.