Story Content
प्रेम के किस सवाल से कांप गई मोटी बा? क्या ईशानी को हमेशा के लिए खो देगी अनुपमा? राही को कैसे होगा अनु पर विश्वास? क्यों होगी आर्यन और प्रेम की बहस?
सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में अनुज के सामने अनुपमा ने अपना दिल हल्का किया, लेकिन राघव की बात को नहीं दी तवज्जो. दूसरी तरफ़ अनु पर ग़ुस्सा राही को प्रेम ने ग़लत ठहराया, लेकिन तभी उनकी नज़र आर्यन और माही पर पड़ी जिनसे सवाल करने पर माही ने दिया क़रारा जवाब. माही को छोड़ने के लिए आर्यन को मना करके प्रेम आया आगे और उसे राही के साथ भेजा. राही ने आर्यन से माही पर किया सवाल, तो वहीं माही को लगा कि प्रेम आर्यन से जल रहा है. राघव के बारे में सोच रही अनुपमा से किंजल ने राही पर किया सवाल, तभी अनु ने ईशानी से चोरी के बारे में पूछा और उसके ज़रिए ड्रग डीलर्स की फ़ोटो खींचकर उन्हें सिखाया सबक, और परेशान ईशानी को दिया सहारा. मोटी बा के ख़ास प्रसाद पर प्रेम ने किया सवाल, तो वहीं ख्याति ने उसके और आर्यन के लिए स्पेशल ब्रेकफ़ास्ट बनाया. अनु को इग्नोर कर रही राही के साथ प्रेम के रोमांटिक मूमेंट को माही और आर्यन ने किया ख़राब. प्रेम के सवाल पर आर्यन ने कसा तंज, माही को हुई ग़लतफ़हमी, और अनुपमा ने आर्यन को हड़काया जिसपर माही के जवाब से उसे लगा झटका.
‘ईशानी’ को बचाने आएगा कौन?

शो के लेटेस्ट प्रोमो में अनु ईशानी को बचाने में नाक़ाम हो गई जिसके बाद हुई ईशानी की किडनैपिंग. ऐसे में शाह हाउस और कोठारी मैंशन, दोनों जगह आने वाला है तूफ़ान, लेकिन बेबस अनुपमा के लिए आगे आएगा राघव. जी हां, 20 साल जेल में बिताने के बाद वह अपराधियों और ड्रग डीलर्स के बारे में बहुत कुछ जानता है और अनु का विश्वास दोबारा जीतने के लिए वह करेगा ईशानी की मदद, लेकिन बदले में उसे भी चाहिए कोठारीज़ के ख़िलाफ़ अनुपमा का साथ. तो क्या अनु इस डील के लिए मानेगी?
‘राही’ को मिला कौन-सा सुराग़?

कयास लगाए जा रहे हैं कि फ़िलहाल अनुपमा से नाराज़ चल रही राही को अनु की रसोई में कुछ ऐसा मिलेगा कि उसके पैरों तले ज़मीन खिसकने वाली है. दरअसल वहां काम करते हुए उसे मिलेंगी वही फ़ोटोज़ जिनके ज़रिए राघव ने अनुपमा को अपना और कोठारीज़ का कनेक्शन समझाया था. ऐसे में वह जोड़ेगी तार और मानेगी कि अनु राघव की बेग़ुनाही को लेकर बिल्कुल सही थी. लेकिन क्या प्रेम देगा उसका साथ?
‘प्रेम’ Vs ‘आर्यन’!

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रेम और राही से माही के पागलपन की बात छिपी नहीं है और इसलिए आर्यन के साथ उसकी क़रीबी प्रेम को परेशान कर देगी और वह आर्यन को उसीके भले के लिए माही से दूर रहने की सलाह देगा. लेकिन आर्यन को लगेगा कि राही के भड़काने पर वह यह सब कर रहा है, और तब होगा दो भाईयों का महायुद्ध. ऐसे में आर्यन को कैसे पता चलेगा माही का सच?




Comments
Add a Comment:
No comments available.