Story Content
राही की किस बात पर कोठारीज़ को लगा 440 वोल्ट का झटका? किससे होगी पराग की हाथापाई? मोटी बा खाएगी कौन-सी क़सम? माही की ज़िंदगी में आने वाला है कौन-सा ट्विस्ट?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा के कहने पर राही ने सिर ढककर की पूजा. पराग, ख्याति, और बा को लगा झटका जब प्रेम ने अनु से कराई आरती और उसीको पूरे घर में धूप देने के लिए कहा. लेकिन पराग और अनुपमा के कहने पर प्रेम ने ही धूप देकर श्रीनाथ जी से मांगी माफ़ी. राही ने प्रेम के साथ की फ़्लर्टिंग और पारितोश ने सबके सामने अनुपमा के तलाक़शुदा होने को लेकर कसा तंज. पाखी के आग लगाने पर मोटी बा ने वर्किंग वुमन पर मारी टौंट, लेकिन राही ने उन्हें क़रारा जवाब दिया. अनु के मना करने पर भी पराग और मोटी बा ने दिया उन्हें गिफ़्ट, लेकिन जब राही और प्रेम ने शादी से मना किया, तो मां-बेटे का चढ़ा पारा, लेकिन अनुपमा ने भी दिया राही का साथ. क्या होगा अब?
‘पराग’ क्यों करेगा हाथापाई?
राही के यूं शादी के लिए मना कर देने पर मां-बेटे का ख़ून ख़ौल जाएगा और तब वह पूरी शाह फ़ैमिली को बेइज़्ज़त करेंगे और धक्के मारकर उन्हें कोठारी मैंशन से बाहर निकाल देंगे.
ऐसे में ग़ुस्साया प्रेम अपने पिता से भिड़ जाएगा और दोनों की बहस इस क़दर बढ़ जाएगी कि पराग ख़ुद उसका कॉलर
You May Also Like:
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल के भाई सनी कौशल एयरपोर्ट पर दिखे




Comments
Add a Comment:
No comments available.