Story Content
अनुपमा के सामने आएगी कौन-सी नई चुनौती? क्या अनुपमा के खिलाए
साथ होंगे राही और गौतम? प्राइज़ मनी का क्या करेगी अनुपमा? अनुपमा में इन दिनों कॉम्पिटिशन के चलते मां-बेटी की
काफी ही तकरार देखने को मिल रही है. जहां धुंधला दिखाई देने पर भी अनुपमा देगी
राही को कड़ी टक्कर और कर लेगी ट्रोफी और प्राइज़ मनी अपने नाम. लेकिन इस जीत के
बाद अनुपमा के सामने आएगा देविका की बीमारी का सच. जिसे जानने के बाद टूट जाएगी
अनुपमा. वहीं अपनी हार के बाद गुस्साई राही मिलाएगी अनुपमा के दुश्मन गौतम से हाथ.
जो लेकर आएगा शो में कई नए ट्विस्ट.
अनुपमा के सामने होगा कौन-सा बड़ा खुलासा?
दरअसल कॉम्पिटिशन जीतने के बाद अनुपमा और
डांस रानीज़ की टीम होगी सांतवे आसमान पर. तो वहीं इसी बीच बिगड़ जाएगी अचानक से देविका
की तबीयत. जिसके बाद अनुपमा के सामने होगा देविका की बड़ी बीमारी का खुलासा. ऐसे
में देविका के फोर्थ स्टेज के कैंसर के बारे में जानकर टूट जाएगी अनुपमा और करेगी
अपनी दोस्त को बचाने की हर मूमकीन कोशिश.
प्राइज़ मनी का क्या करेगी अनुपमा?
जी हां, जल्दी ही अनुपमा एक बहुत बड़ी दुविधा
में फंसती हुई नज़र आएगी. दरअसल देविका के इलाज के लिए होगी पैसों की ज़रूरत.
जिसके चलते अनुपमा करेगी अपनी प्राइज़ मनी से उसका इलाज करवाने का बड़ा फैसला,
लेकिन फिर अनुपमा को होगा दीपा की बीमारी का भी एहसास. जिसके कारण ही उसने इस
कॉम्पिटिशन में लगा दी थी अपनी जी-जान. अब ऐसे में क्या करेगी अनु? किसके इलाज के लिए देगी
प्राइज़ मनी? क्या देविका को परेशानी में देख अनुपमा बदल देगी अपना फैसला? ये तो वक्त ही बताएगा कि
अनुपमा क्या फैसला करने वाली है.
क्या पराग के सामने आएगा ख्याति का सच?
वहीं दुसरी तरफ पराग के सामने आएगा ख्याति का
सच. दरअसल पराग को लग जाएगी ख्याति के कारनामों की भनक. जिसके बाद पराग लगाएगा
ख्याति की क्लास. लेकिन इसके बावजूद ख्याति नहीं मानेगी अपनी कोई गलती और राही की
हार के लिए ठहराएगी पराग को ही कसूरवार. ऐसे में ख्य़ाति के मन में अनुपमा के लिए
नफरत देखकर चौंक जाएगा पराग.
क्या देविका के साथ अमेरिका जाएगी अनुपमा?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा देविका
के इलाज के लिए उसे लेकर जाएगी अमेरिका. जहां वो नहीं छोड़ेगी अपनी दोस्त देविका
का साथ. खबरों की मानें तो अनुपमा अपनी पूरी प्राइज़ मनी देविका के इलाज में लगाने
वाली है. जिसके चलते अनुपमा को झेलनी पड़ेगी फिर से काफी ही नफरत. लेकिन इस सबके
बावजूद अनुपमा देगी देविका का साथ और करेगी उसे बचाने की हर मूमकीन कोशिश.
क्यों राही-गौतम ने मिलाया हाथ?
वहीं अनुपमा से हारने के बाद टूट जाएगी राही
और करेगी अनुपमा का गुरूर तोड़ने का फैसला. जिसके चलते गुस्साई राही उठाएगी एक ऐसा
कदम. जो कर देगा प्रेम को भी हैरान. जी हां, क्योंकि कॉम्पिटिशन से हारने के बाद गौतम
करेगा राही को भड़काने की कोशिश. जिसके चलते राही मिलाएगी अनुपमा के सबसे बड़े
दुश्मन गौतम के साथ हाथ. जहां बहुत जल्दी ही राही और गौतम बनाएंगे अनुपमा के खिलाफ
प्लान. जो की शो में लेकर आएगा कई नए ट्विस्ट.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही
दिलचस्प होगा कि क्या सच में अनुपमा दीपा को भूलाकर लगा देगी देविका के इलाज में अपनी
पूरी प्राइज़ मनी? क्या करेंगे राही और गौतम अनुपमा के खिलाफ प्लान? दोस्तों आपको क्या लगता है राही क्या करेगी अनुपमा को
ज़लील करने के लिए ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.