Story Content
अनुपमा ने कोठारीज़ को शादी के लिए कैसे मनाया? क्या है मोटी बा और गौतम का घटिया प्लान? अनु के किस ऑफ़र को ठुकरा देगी राही? पारितोश की कौन-सी ग़लती अनुपमा को करेगी तबाह?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में कोठारीज़ की बेईज़्ज़ती झेल रही अनुपमा को राही के ख़िलाफ़ प्रेम ने बा और बापूजी के साथ किया इनवाइट. ख्याति को क़रारा जवाब दे रही अनु अनिल के स्वागत पर हिचकिचाई, लेकिन प्रेम के कहने पर अंदर आई. अंश और प्रार्थना की बात कर रही अनुपमा ने मोटी बा और गौतम को याद दिलाया अतीत. ख्याति के तंज पर अनु ने पराग से लगाई गुहार, और गौतम की धमकी पर उसे सुनाई खरी-खरी. शादी का ऐलान करके बा ने अनुपमा की तारीफ़ करी, और परेशान अंश और प्रार्थना को बा, बापूजी, और अनु ने दी ख़ुशख़बरी. लेकिन क्या होगा तब जब अनुपमा का चुना हुआ स्लॉट राही ख़रीद लेगी?
‘मोटी बा’-‘गौतम’ की मिलीभगत?

कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रार्थना और अंश की शादी तोड़ने के लिए गौतम मोटी बा के कान भरेगा और बनाएगा उन्हें अपनी घटिया चाल का हिस्सा, ताकि कोठारीज़ की ईज़्ज़त बची रहे. दरअसल मोटी बा इमोश्नल ड्रामा और झूठ के सहारे शादी वाले दिन प्रार्थना को एक सुनसान जगह बुलाकर वहां धोखे से ज़बर्दस्ती गौतम के साथ उसकी शादी करवाने की कोशिश करेंगी. ऐसे में क्या अनु उसे बचा पाएगी?
‘राही’ ने क्यों ठुकराया Offer?

सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो में अनुपमा के पूछने पर ग़ुस्साई डांस रानीज़ ने उसे राही के टाइम स्लॉट ख़रीदने के बारे में बताया जिसपर उसे लगा झटका. जानबूझकर मनमाने समय तक प्रैक्टिस करके डांस रानीज़ को मौक़ा न देने वाली राही के पास जाकर उसे शांति से चीज़ें सुलझाने का ऑफ़र दे रही अनु को उसकी बेटी खरी-खोटी सुनाएगी और उसे फ़ाइनल्स में हराने का वादा करेगी. तो अब उसे कैसे सबक़ सिखाएगी अनुपमा?
‘पारितोश’ करेगा ‘अनुपमा’ को बर्बाद?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एक रिपोर्टर से शाह हाउस के अंदर की बात लीक करने की डील कर चुका तोशू कॉम्पटीशन के फ़िनाले में कुछ ऐसा करेगा जो अनु को अंदर तक हिला कर रख देगा. फ़िलहाल पैसों के लिए कुछ भी करने को तैयार पारितोश फ़ाइनल राउंड के दिन आर्यन की मौत का ख़ुलासा करके अनुपमा पर क़ातिल का टैग दिलवाएगा. कहने की ज़रुरत नहीं कि उसकी इस हरक़त से अनु का आत्मविश्वास टूट जाएगा. ऐसे में कौन और कैसे संभालेगा बिखरी हुई अनुपमा को?
दोस्तों, क्या आपको लगता है अनु प्रार्थना को गौतम के जाल से बचा पाएगी? कमेंट सेक्शन में बताएं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.