Story Content
टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता हैं के आने वाले एपिसोड में अरमान पौद्दार हाउस पहुंचने वाला हैं. जी हाँ जब अरमान उदयपुर पहुंच ही चूका हैं तो अरमान करेगा फैसला पौद्दार हाउस जाने का, और पौद्दार हाउस पहुँच कर कृष की मंगेतर तानी मिलने वाली हैं. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे ढेर सारे हाई वोल्टेज ड्रामे।
आप देखंगे आगे की अरमान का सामना कृष की मंगेतर तानी से होने वाला हैं और अरमान के सामने ये तानी खोलेंगी राज़ की कृष बन गया हैं पौद्दार फर्म का नया मालिक, जी हाँ मन ही मन अरमान सोचेगा की अभिरा अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. मन ही मन अरमान को लगता हैं की अभिरा को उसकी कोई जरुरत नहीं हैं. लेकिन अब जब अरमान परिवार की एक झलक पाने के लिए पौद्दार हाउस पहुंचेगा, तो वो देखेगा की अरमान अब पौद्दार हाउस बंसल हाउस बन चूका हैं. अरमान के पैरो टेल ज़मीन ख़िसक जाएगी। अब कृष ने जो परिवार वालो पर जुर्म किया वो जानकर क्या करता हैं. सीरियल के आगे आने वाले एपिसोड में देखना होगा।
वही अब अरमान के पास तो पैसे नहीं हैं पौद्दार मेंशन ख़रीदने के तो वो चाह कर भी कुछ नहीं कर पाएगा। मगर तभी आएगा कहानी में एक ऐसा ट्विस्ट जिससे अभिरा पगड़ा हो जाएगा फिर से भारी, दरअसल शो में आ जाएगा फिर से कुछ महीनो का लीप. जिसके बाद सब कुछ बदल चूका होगा। आप देखंगे लीप से पहले अभिरा एक cultural competition जीत जाती हैं और वो दादीसा से वादा करती हैं की - "दादीसा मैं आपका खोया हुआ मान-सम्मान हर हाल में वापस लौटा कर दूगी। जो काम एक बेटे को करना चाहिए वो काम अब आपकी बेटी करेगी। दादीसा ये सुनकर इमोशनल हो जाती हैं और अभिरा पर गर्व करती हैं. वही अंशुमान अभिरा की कंपनी को फंड देने वाला हैं ताकि वो अपने इरादे और सपनो को पूरा कर सके. और ठीक ऐसा ही होगा। अभिरा दादीसा और विद्या की कंपनी नई ऊंचाई छू लेगी। इसी दौरान अभिरा की अरमान से आमने-सामने की टक्कर भी देखने को मिलेगी।
तभी कुछ महीनो बाद कहानी में दिखाया जाएगा की कृष एक बड़ा केस हार जाता हैं जिससे बंसल को बहुत बड़ा नुकसान होता हैं. हालात इतने बिगड़ जाते हैं की पौद्दार फर्म की नीलामी करनी पड़ती हैं. और जब ये खबर परिवार को पता चलती हैं तो सब चौक जाते हैं. तभी मनीषा एमोशनल हो कर कहती हैं की "मासा ने इस घर को कितने सालो तक संभाला और हम कुछ साल भी नहीं संभाल पाए. अब ये घर हमारे हाथो से जा रहा हैं." नीलामी के दिन सबसे बड़ा झटका तब लगता हैं जब उसको घर की चाबी नए मालिक को सौपने होती हैं और वो मालिक कोई और नहीं बल्कि अभिरा होती हैं, तब अभिरा कहती हैं की चाबी मुझे नहीं दादीसा को दो. तब दादीसा को चाबी सौपी जाती हैं तब वो पुरे परिवार को कहती हैं अब तुम लोगो को कही जाने की जरुरत नहीं हैं हमारा दिल इतना छोटा नहीं हैं की हम आप लोगो को इस घर से निकाल दे, आप सभी यही रह सकते हैं. इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।
Comments
Add a Comment:
No comments available.