Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Kiara ने खोला अंशुमन के असली कातिल का राज़ !

Kiara reveals the secret of Anshuman's real killer. The truth will be revealed in front of Abhira, Armaan will expose the real killer in the court room.

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 25 August 2025

स्टारप्लस के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में कोर्टरूम ड्रामा आप सबको नज़र आने वाला हैं और जैसा की प्रोमो से पता चल ही गया हैं आपको की कोर्टरूम में अरमान अपनी लेडी लव अभिरा को बेगुनाह साबित करने वाला हैं

अरमान लड़ेगा अभिरा का केस 


जैसा की आपको पता हैं अंशुमन की मौत हो गई हैं और वो भी तभी जब अभिरा उसके साथ थी जब अभिरा ने अंशुमन का दिल तोड़ा था तभी अचानक से अंशुमन को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई और तान्या का मानना हैं की अभिरा ही अंशुमन की कातिल हैं और आप देखंगे की तान्या कोर्टरूम में अभिरा पर ढेर सारे इल्ज़ाम लगाएगी। वो कहेगी की अभिरा की वजह से ही उसके भैया इस दुनिया में नहीं हैं तान्या इलज़ाम लगाएगी की अभिरा की वजह से ही उसके भैया की जान गई हैं अभिरा को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए लेकिन अरमान अपनी लेडी लव अभिरा पर कोई आंच आने दे ये कैसे कैसे हो सकता हैं

क्या कियारा हैं अंशुमन की क़ातिल ?


आप देखेंगे आगे की अभिरा को बचाने के लिए अरमान कोरट्रॉम में सबूत पेश करेगा औरअसली विलन को कोर्टरूम में लेकर आएगा मगर ऐसा करते हुए अरमान के कापेंगे हाथ जी हाँ आपको बता दे शो के अपकमिंग ट्रैक में कियारा अंशुमन की मौत का इल्ज़ाम अपने ऊपर लेने वाली हैं वेल कियारा अब अपनी भाभी अभिरा को और मुसीबत में नहीं देख सकती हैं. आप देखेंगे की अभिरा को जेल के सलाखों के पीछे अभिरा को जाता देख कियारा का दिल भी टूट जाएगा ऐसे में कियारा अभिरा का इल्ज़ाम अपने उपर ले लेने वाली हैं कियारा सबके सामने अपना वो गुनाह क़बूल करेगी जो उसने किया ही नहीं हैं कियारा कहेगी की अंशुमन की मौत उसकी वजह से हुई हैं अंशुमन को अभिरा भाभी ने नहीं बल्कि मेरी वजह से शॉक आया. कियारा की बात सुनकर परिवार के सारे लोग हैरान-परेशान हो जाएंगे।

कौन हैं असली क़ातिल ?


आपको बता दे कियारा और अंशुमन की मेडिसिन्स एक्सचेंज हो जाती हैं जिसकी वजह से अंशुमन को हार्ट अटैक आ जाता हैं और इसी रीज़न से कियारा को लगता हैं की वो क़ातिल हैं और अरमान को भी ये ही लगेगा की कियारा क़ातिल हैं और वो अभिरा को बचने के लिए कियारा को कोर्टरूम में एक्सपोज्ड करेगा मगर  कहानी में विलन तो कोई और हैं अंशुमन का कातिल कियारा नहीं कोई और हैं मगर देखना दिलचसब होगा की अरमान असली कातिल को पकड़ पता हैं या नहीं या फिर अभिरा को बचाने के लिए कियारा को सूली पे चढ़ाता हैं।            


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.