Story Content
तुलसी की ज़िंदगी में हुई किस नए किरदार की
एंट्री? क्या ये नई
एंट्री लेकर आएगी तुलसी की ज़िंदगी में कोई नया तूफान? तुलसी कैसे रोकेगी अपनी बेटी की शादी? क्योंकि सास भी कभी बहू
थी के सीज़न 2 के आने वाले एपिसोड़ में आने वाला है एक नया ट्विस्ट. जिसके चलते
आपको शो में देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जी हां, क्योंकि शो
में हो चूकी है एक नए किरादर की एंट्री. जो कि तुलसी की ज़िंदगी में कई नए तूफान
लेकर आने वाली है. लेकिन इसके बावजूद तुलसी डटकर खड़ी रहेगी और खुद पर और अपने
परिवार पर आने वाली परेशानियों का जमकर सामना करती हुई नज़र आएगी.
लेकिन फिलहाल शो में हुई इस एंट्री ने दर्शकों
को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर ये है कौन जिसने आते के साथ ही तुलसी के आंगन
की तुलसी को ही जड़ से उखाड़ कर रख दिया. अगर आप जानना चाहते हैं कि ये नई एंट्री
शो में क्य़ा नए तमाशे लेकर आएगी तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक....
दरअसल क्योंकि सास भी कभी बहू थी कि स्टोरी
दर्शकों द्वारा काफी ही ज्यादा पसंद की जा रही है. क्योंकि जिस तरह से क्योंकि ने
टीआरपी लिस्ट में अनुपमा को टक्कर दी है. उससे ये पता चलता है कि फैंस आज भी इस शो
से उसी तरह जुड़े हुए, जैसे कि पहले जुडे हुए थे. लेकिन फिलहाल मेकर्स के लाए
बैक-टू-बैक ट्विस्ट ने भी शो में एक अलग ही जान डाल दी है.
शो में हुई किसकी एंट्री?
जिसके चलते अब शो के नए प्रोमो में देखने को
मिला कि शो में एक नई एंट्री हुई है. दरअसल तुलसी के घर और उसकी ज़िंदगी में आते
ही ये नई किरदार शांति निकेतन के आंगन की तुलसी को अंजाने में ही सही लेकिन जड़ से
उखाड़ देगी. जिसे देख तुलसी काफी ही ज्यादा सहम जाएगी, लेकिन इसके बावजूद तुलसी का
हौंसला नहीं टूटेगा, और वो अपनी तुलसी मईयां को फिर से गमले में सजा देगी. ऐसे में
तुलसी को इस तरह से देख शो में हुई नई एंट्री काफी ही ज्यादा इंप्रेस हो जाएगी.
क्या ये नई एंट्री लाएगी शो में नया तूफान?
जिसके चलते फिलहाल अभी ये पता लगा पाना
मुश्किल है कि ये जो नई एंट्री हुई है, वो तुलसी की ज़िंदगी में नई टेँशन बन कर आई
है या फिर शांति लेकर आएगी. लेकिन फिलहाल मेकर्स ने ये जो एंट्री करवाई है उसके
पीछे की क्या वजह है अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है. और साथ ही ये भी
नहीं बताया गया है कि ये नया किरदार शो में किस रूप में फैंस को देखने को मिलने
वाला है. जिसके चलते अब फैंस के मन में ढ़ेरों सवाल पैदा हो चूकें हैं.
क्यों परि ने सुनाई नंदिनी को खरी-खरी?
लेकिन सिर्फ ये एंट्री ही नहीं फिलहाल तो
दर्शकों को ये भी चिंता सता रही है कि तुलसी कैसे सच सामने आने के बाद अपनी बेटी
का ऱिश्ता उस घर में होने से रोकेगी. जिसमें एक गुनहगार को भगवान जैसा दर्जा दिया
जाया है. ऐसे में नंदिनी तुलसी को अजय के परिवार का सच बताएगी और साथ ही परि की
शादी उस परिवार में जोड़ने से साफ मना कर देती है. लेकिन इस बीच तुलसी और नंदिनी की
बातें परिधि
सुन लेगी, जो कि नंदीनी को भला-बुरा सुना देगी. ऐसे में परि को यूं नंदिनी के साथ
बद्तमीज़ी करते देख तुलसी के होश उड़ जाएंगे.
अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा कि क्या करेगी अब तुलसी? कैसे दिखाएगी अपने परिवार और परिधि को सच का आईना? क्या शो में हुई ये नई एंट्री करेगी तुलसी की मदद या
बिगाड़ देगी
और भी ज्यादा हालात? आपको क्या लगता है आगे शो में क्या नया होगा ये हमें
कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.