Story Content
अभिनेता राजकुमार राव को आज के दौर में किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उन्हें अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव देखा जाता है. अब उनके फैंस के लिए एक चिंता का विषय सामने आया है. दरअसल, राजकुमार एक धोखे का शिकार हो गए है और उनके नाम पर किसी ने कर्ज लिया है. कर्ज की रकम काफी कम है, लेकिन इस मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता.
ये भी पढ़ें:-कोरोना वायरस का नया वेरिएंट मचाएगा तबाही, WHO ने जाहिर की चेतावनी
ट्विटर पर दी धोखाधड़ी की जानकारी
राजकुमार ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर बताया कि किसी ने उनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर कर्ज लिया है. उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'मेरे पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है और मेरे नाम पर 2,500 रुपये का छोटा सा कर्ज लिया गया है. इस वजह से मेरा सिबिल स्कोर प्रभावित हुआ है. अब देखना होगा कि राजकुमार इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हैं या नहीं.
अभिनेता ने अपने पोस्ट में क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड (CIBIL) के अधिकारियों से इस मामले को देखने का अनुरोध किया है. उन्होंने सिबिल अधिकारी को टैग करते हुए लिखा, 'कृपया इसे ठीक करें और इसके खिलाफ एहतियाती कदम उठाएं.'




Comments
Add a Comment:
No comments available.