Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

दुबई में राखी सावंत का हुआ बुरा हाल, रोते हुए मांगी पीएम मोदी से मदद

एक्ट्रेस राखी सावंत लोगों के बीच हमेशा किसी न किसी वजह के चलते छाई रहती हैं, लेकिन पीछे कुछ दिनों से वो मीडिया से गायब चल रही थी। अब उनके एक वीडियो ने लोगों के बीच सनसनी मचा दी है।

Advertisement
Image Credit: राखी सावंत
Instafeed.org

By Tarun Yadav | Delhi, Delhi | मनोरंजन - 03 October 2024

एक्ट्रेस राखी सावंत लोगों के बीच हमेशा किसी न किसी वजह के चलते छाई रहती हैं, लेकिन पीछे कुछ दिनों से वो मीडिया से गायब चल रही थी। अब उनके एक वीडियो ने लोगों के बीच सनसनी मचा दी है। राखी सावंत ने एक वीडियो के जरिए बताया है कि वो फिलहाल दुबई में फंसी गई है। वो वीडियो में रोती हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने पीएम मोदी से भी मदद की गुहार लगाई है। वीडियो में राखी सावंत कह रही है कि मैं मोदी जी, बीजेपी और देश में जितने भी कानून के रखवाले हैं, सबसे गुहार लगाना चाहती हूं। मैं इंडिया वापस आना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि मेरी बेल हाँ जाए ताकि मैं इंडिया वापस आ सकूं।

इसके अलावा राखी सावंत ने आगे अपनी बात में कहा, अब तक मैंने अपनी मां की अस्थियां श्मशान घास से नहीं ली हैं. मैं बेकसूर हूं। मुझे फंसाया जा रहा है। मेरे साथ गलत हुआ है। मैं अपने देश में फिर से कदम रखना चाहती हूं। 2 साल से किसी और देश में रह रही हूं। अब मुझसे नहीं रहा जा रहा है। मुझे रोज शष्मशान घाट से फोन आते हैं लेकिन मैं नहीं जा सकती। मुझे धमकी मिल रही है कि इंडिया आते ही मुझे जेल भेज दिया जाएगा। मुझे बेल नहीं दी जाएगी।

गिरफ्तार होने से डर रही है राखी सावंत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राखी सावंत ने दुबई में अपनी प्रॉपर्टी खरीदी थी, जिसके बाद रखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी ने उन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। गिरफ्तार होने के डर के चलते ही उन्होंने अपना देश छोड़ था।


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.