Story Content
प्रेम और राही क्यों हुए एक-दूसरे के ख़िलाफ़? क्या भागकर शादी करेंगे माही और आर्यन? अनुपमा ने किससे किया कम्पटीशन? मोटी बा को क्यों होगी जेल?
अनुपमा ने करी राघव की तारीफ़, लेकिन उसने नई टेक्नीक्स न जान पाने की लाचारी दिखाई, जिसपर अनु ने किया उसे सपोर्ट और राघव ने अनुपमा को चोट लगने से बचाया. आर्यन ने प्रेम से माही और उसके रिश्ते के बारे में बात करने की ठानी, तो वहीं राघव के लिए नई शर्ट लाने की सोच रही अनु को आई राही की याद. आर्यन के पूछने पर प्रेम ने उसे सबकुछ सच बता दिया, लेकिन उसे राही के डिसअग्रीमेंट की हुई चिंता, और हुआ भी कुछ ऐसा ही. राही ने आर्यन को माही का सच बताने की कोशिश करी, लेकिन वह और प्रेम उसके ख़िलाफ़ हो गए. शर्ट गिफ़्ट करती अनुपमा को राही ने मारा टौंट जिसपर राघव ने प्रेम से किया सवाल. दूसरी तरफ़, गौतम ने प्रार्थना को बताया कि कैसे मोटी बा ने उससे अनु को ब्लैकमेल करने के लिए कहा था. राही ने माही पर इल्ज़ाम लगाते हुए आर्यन के साथ रिश्ते का किया ख़ुलासा, लेकिन उसके कहने पर भी माही ने अनुपमा की क़सम नहीं खाई और अनु ने दोनों की बहस में आर्यन को शामिल न करने के लिए कहा. ऐसे में क्या होगा आगे?
‘आर्यन’-‘माही’ की Runaway Marriage?

जहां एक तरफ़ कृष्ण-कुंज में राही और कोठारी मैंशन में पराग और मोटी बा हैं आर्यन और माही की शादी के ख़िलाफ़, तो वहीं अनुपमा देगी दोनों के प्यार का साथ, लेकिन यही साबित होगी उसकी सबसे बड़ी ग़लती. जी हां, आर्यन के सहारे प्रेम को खो देने के डर से माही उसे भड़काकर भागकर शादी कर लेगी जिसके बाद सबके सब अनु को देंगे दोष. तो क्या इसलिए अनुपमा छोड़ देगी घर?
‘अनुपमा’ Vs ‘राघव’!

अपकमिंग एपिसोड में सबसे परेशान अनु जब काम करने पहुंचेगी, तो राघव उसे ख़ुश करने की कोशिश करेगा. अनु की रसोई के फ़्यूचर प्लान्स डिस्कस करते हुए अनुपमा के मुंह पर लग जाएगा आटा और दोनों एक लाइट-हार्टेड मूमेंट शेयर करेंगे जिसके बाद कप नहीं, बल्कि प्लेट में ही ग़र्माग़र्म चाय पीने का कम्पटीशन करेंगे अनु और राघव. लेकिन कौन लगाएगा उनकी ख़ुशियों पर नज़र?
सलाखों के पीछे ‘मोटी बा’!

जल्द ही अनुपमा और राघव के हाथ लगने वाली है पंखुड़ी कोठारी की डायरी जिसमें मोटी बा की घिनौनी क़रतूतों का मिलेगा पक्का सबूत और उसीका इस्तेमाल करके दोनों मोटी बा को जेल भिजवाने वाले हैं. ऐसे में वह अनु के पैरों पर गिरकर माफ़ी भी मांगेंगी, लेकिन इस बार अनुपमा और राघव, किसी का दिल नहीं पिघलने वाला और यहां तक कि, ख़ुद पराग भी अपनी मां का साथ नहीं देगा. तो क्या अब पंखुड़ी भी लौटेगी इंडिया?
दोस्तों, अपडेट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और इसी तरह की और भी वीडियोज़ के लिए इंस्टाफ़ीड के पेज पर जाकर घंटी के निशान को दबाएं ताज़ा ख़बरों के लिए.




Comments
Add a Comment:
No comments available.