Story Content
इस वक्त बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री लोगों के बीच सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने 160 किलोमीटर लंबी यात्रा शुरू की है। इसका हिस्सा बनने के लिए संजय दत्त बी पहुंचे थे। हिंदू एकता पदयात्रा में शामिल होने के लिए संजय दत्त खजुराहो पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक मीडिया हाउस से बातचीत में कई सारी चीजें कही।
अपनी बात रखते हुए एक्टर संजय दत्त ने कहा, 'बाबा बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। इनके जात-पात के संदेश को हंड्रेड परसेंट आगे बढ़ाऊंगा... जातपात दूर हटाओ बहुत बड़ा मेसेज है। उनका मकसद है अपने देश को बड़ा करना है, भारत को एक करना है।' वहीं, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'यह बहुत बड़ा मैसेज है... मैसेज तो दूर की बात है आज यहां हमारे भाई और छोटे गुरु हाजिर हुए हूं, लेकिन इतना अच्छा लग रहा है क्योंकि जो आम आदमी से मिल नहीं पता जैसे बड़े-बड़े स्तर के लोग तो वो आज यहां सब से मिलकर बात कर रहे हैं।'
मुझे मिला लोगों से बहुत प्यार
वहीं संजय दत्त ने कहा, 'मैं बता दूं की मैं आम आदमी से जेल में रहकर मिल चुका हूं उन लोगों से मुझे बहुत प्यार मिला है। हर किसी से प्यार करो सब लोग बहुत अच्छे और प्यारे हैं। हम सब हिंदू हैं, एकजुट रहना चाहिए। अगर इन्होंने मेरी टिकट लेकर पिक्चर नहीं दिखी होती तो पता ही नहीं चलता कि अच्छी फिल्में क्या होती है। शायद मैं कभी सुपरस्टार संजय दत्त नहीं बनता... सब की इज्जत करना बहुत जरूरी है।' धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'ये हमारे भाई हैं इनका हृदय बहुत बड़ा और पवित्र है वह अंदर-बाहर से एक जैसे ही हैं हम तो सनातन के सिपाही हैं हमें सुपरस्टार नहीं बनना है।'




Comments
Add a Comment:
No comments available.