Story Content
The Kerala Story 'द केरल स्टोरी' फिल्म को लेकर जम कर सियासत हो रही है. कुछ राज्यों में इस फिल्म को बैन कर दिया गया है. तो, वहीं कुछ राज्यों में टैक्स फ्री किया जाएगा. अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा कि,'द केरल स्टोरी' उत्तर प्रदेश में फ्री की जाएगी. बताया जा रहा है कि, सीएम योगी अपने पूरे मंत्रीमंडल के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म को देख सकते हैं.
पश्चिम बंगाल में लगा बैन
बता दें की इससे पहले मध्य प्रदेश में इस फिल्म को पहले टैक्स फ्री किया गया था. वहीं पश्चिम बंगाल में इस फिल्म को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने पश्चिम बंगाल में इसे बैन कर दिया है. बीजेपी इस बैन को लेकर ममता सरकार पर हमलावर है.
ममता पर बीजेपी ने बोला हमला
यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, प्रदेश सरकार पहले ही कह चुकी है कि 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री करेंगे और मुझे इस बात की प्रसन्नता है. प्रदेश के लोग इस फिल्म को देखें और समझें कि किस ढंग से हमारी बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है. ये बहुत अच्छा निर्णय है. पश्चिम बंगाल में जो हो रहा है वो तुष्टिकरण के तहत हो रहा है और प्रदेश के लोग इस फिल्म पर प्रतिबंध को स्वीकार नहीं करेंगे.
दिल्ली और महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री की उठी मांग
इसके अलावा महाराष्ट्र और दिल्ली में फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है. महाराष्ट्र के सकल समाज का कहना है कि द केरल स्टोरी से लव जिहाद की पूरी प्रक्रिया लोगों के सामने आ गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम एकनाथ शिंदे फिल्म को टैक्स फ्री कराएंगे.
फिल्म को लेकर क्या है विवाद
बता दें कि शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म सिनेमा जगत के अलावा राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा की विषय बनी हुई है. इस फिल्म का टेलर 5 मई को रिलीज हुआ था ट्रेलर के बारे में दावा किया गया कि केरल से 32 हजार लड़कियों गायब हों गईं. उन्हें बहका कर आतंकी संगठन आईएसआई से जोड़ा गया. विवाद इसी ट्रेलर से शुरु हुआ था.




Comments
Add a Comment:
No comments available.