Story Content
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीर और चारु के शादी के फंक्शन में शिवानी को देखकर दादीसा शॉक्ड हो जाती है. उसे चिंता होती है कि कहीं उसने जो अतीत में गलतियां की है, उसकी सच्चाई पूरे परिवार के सामने ना आ जाए. उसे डर लगता है कि उसके परिवार की खुशियां बर्बाद ना हो जाए. वो सोचती है कि उसे कुछ करना ही होगा. तब दादीसा इस आश्रम में जाती है, जहां कई सालों से शिवानी रह रही थी.
शिवानी की सास है दादीसा

सीरियल में दिखाया जाएगा कि आश्रम में वो स्टाफ से शिवानी को ले जाने वाले शख्स के बारे में पूछती है. वह उनसे जानकारी मांगती है, लेकिन उसे कुछ पता नहीं चलता. तभी दादीसा कहती है कि वह उसकी सास है और इस नाते उसे पता होना चाहिए कि शिवानी कहां गई है. वह डिटेल्स मांगती है. स्टाफ बताता है कि शिवानी को लेकर रूप कुमार गया है. ये सुनकर दादीसा को घबराहट होने लगती है.
दादीसा के सामने आया आरके का सच

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे दिखाया जाएगा कि दादीसा को लगता है कि शिवानी अब आजाद है और वह एक बार फिर से माधव की लाइफ में वापस आ सकती है. हालांकि उसे इस बातकी जानकारी नहीं है कि रूप कुमार ही आरके है और वह अभीरा का बिजनेस पार्टनर है. मगर तभी आएगा कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट जी हाँ दादीसा फाइल को देखती है और तभी उसके सामने आरके का सच आता है. ये देख दादीसा के तो होश उड़ जाते हैं. उन्हें डर लगता है कि अभीरा के सामने अब सबकुछ आ जाएगा. तभी दादीसा शिवानी से मिलने का फैसला करती है और दूर करने का मन बनाती है, ताकि पुरानी बातें सामने ना आ सकें.
RK ने किया अभिरा को प्रोपोज़

आप देखंगे अपकमिंग ट्रैक में की RK अभिरा को ढूढते-ढूढते पौद्दार हाउस आ जाता हैं जिसमें अभीरा और RK की नजदीकी देख अरमान को जलन होने लगती है। वैसे अब तक कई बार अरमान अभीरा और RK के रिश्ते पर अंगुली उठा चुका है, लेकिन इस बार अरमान चुप नहीं बैठने वाला है। क्युकी अरमान के सामने RK अभीरा का हाथ पकड़ कर उसे प्रपोज कर रहा, यह नजारा देख अरमान के पैरों तले जमीन खिसकने वाली है और वो अब जबरदस्त बवाल करने वाला है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि अब अरमान क्या कदम उठाएगा ? इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.