Story Content
क्या गरबा नाइट पर परिधि बनाएगी तुलसी-वृंदा
को निशाना? आखिर किसे देख
चौंक गई तुलसी? परिधि ने चली
अपनी मां के खिलाफ कौन-सी नई चाल? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में
आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जी हां, क्योंकि परिधि
चलेगी एक नई चाल. जहां परिधि करेगी डांडिया नाइट organize तो वहीं आपको बता दें कि ये डांडिया नाइट
होगा काफी ही घमाकेदार क्योंकि इसमें सिर्फ डांडिया नहीं टकराएंगे बल्कि कई टूटे
दिल आपस में टकराएंगे तो कहीं रूठे दिल टकराएंगे. कोई पुरानी बेइज़्ज़ती का बदला
लेता दिखेगा तो कोई नई बेइज़्ज़त का शिकार होगा. लेकिन आखिर है क्या परिधि का
प्लान? अगर आप जानना
चाहते हैं कि आगे शो में क्या नया होने वाला है तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो
के एंड तक...
परिधि ने चली कौन-सी नई चाल?
दरअसल मिहिर-तुलसी के बीच और भी ज्यादा
मन-मोटाव करने के लिए परिधि चलेगी एक नई चाल और करेगी शांति निकेतन में डांडिया
नाइट का प्रोग्राम. जिसके लिए परिधि करेगी नॉयना का इस्तेमाल और बनाएगी तुलसी को
निशाना. जहां परिधि देगी नॉयना को मिहिर के घर वापस लाने कि जिम्मेदारी तो वहीं
मित्ताली करेगी वृंदा को इंवाइट. जिसके बाद परिधि करेगी एक बड़ा कांड और बनवाएगी
एक बार फिर से शांति निकेतन में तुलसी का तमाशा .
अजय के घर हुआ कौन-सा तमाशा?
वहीं संध्या के पति यानी विरेन को मिल चूकी
है ज़मानत. जो कि लेकर आएगा एक बार फिर से नया तूफान. बता दें कि विरेन करेगा जेल
से बाहर आते ही संध्या से घर लौटने कि ज़िद्द और उठाएगा उस पर अपना हाथ. जिसे देख अजय
को आएगा गुस्सा और करेगा विरेन को पुलिस की धमकी देकर तलाक देने पर मजबूर. जिसकी
बदौलत विरेन को देना पड़ेगा संध्या को तलाक और टूट जाएगा उसका पुराना रिश्ता.
क्यों विरेन-अंगद की हुई हाथापाई?
ऐसे में खुद को अकेला और अपनी शादी-शुदा ज़िंदगी
के खत्म होने पर भी विरेन को नहीं होगा कोई भी पछतावा और बनाएगा दूसरी शादी करने का
प्लान. जिस बीच पड़ेगी उसकी वृंदा पर नज़र. ऐसे में वृंदा को अकेले देख विरेन
करेगा उसके साथ छेड़कखानी. जिसे देख गुस्से में आग बबूला हो जाएगा अंगद और बचाएगा
वृंदा की इज़्ज़त. जिसकी बदौलत हो जाएगी अंगद और विरेन के बीच बड़ी हाथापाई.
रमविजय ने बनाया कौन-सा नया प्लान?
वहीं रणविजय बनाएगा एक और नया प्लान. जो कि
लेकर आएगा तुलसी की ज़िंदगी में एक नई मुसीबतें. हालांकि तुलसी को नहीं होगी इस
बात की कोई भी खबर. जिसके चलते वो ऋतिक के साथ बैठे कर रही होगी परिधि के कारण अपनी
ही परवरिश पर कई सवाल. जहां मिलेगा तुलसी को ऋतिक और शोभा का साथ.
किसे देख चौंक गई तुलसी?
वहीं डांडिया नाइट के लिए तुलसी देगी परिधि
को नई चनिया चोली गिफ्ट. लेकिन यहां भी परिधि चलेगी एक नई चाल और करेगी एक ऐसा
कारनामा जिसे देख उड़ जाएंगे तुलसी के होश.
लेकिन क्या इस डांडिया नाइट में होने वाला है
कोई बड़ा तमाशा? क्या नॉयना के
कारण मिहिर लौटेगा शांति निकेतन या फिर कहानी में आएगा कोई नया ट्विस्ट. क्योंकि
परिधि के साथ-साथ रणविजय, विरेन और मित्ताली भी करने वाले हैं इस डांडिया नाइट को
पूरी तरह बर्बाद करने कि कोशिश. जिसके चलते तुलसी के आंगन में देखने को मिलेगी
अशांति और खूब नफरत. दोस्तों आपको क्या लगता है क्या करेगी अब तुलसी? ये हमें कमेंट करके
ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.