Story Content
किसने किया राघव पर हमला? कृष्ण-कुंज में किसकी होगी धमाकेदार एंट्री? क्या है राही का सरप्राइज़? कहां ग़ायब हुआ प्रेम?
मोटी बा ने पूजा को, तो प्रेम ने राही को बचाने का क्रेडिट मोहित को दिया. अनिल ने की मोहित से पूछताछ और मोटी बा ने प्रेम और राही के लिए मोहित के रुकने की मंज़ूरी दी. भगवान का आशीर्वाद लेने गए मोहित को फ़िसलकर गिरने से बचाते पराग को देखकर ख्याति को लगा धक्का. अकेले घर में रहने से डरते राघव को उसकी मां के कहने पर अनुपमा ने दिया सहारा. मोहित पर गौतम के शक़ को मोटी बा ने किया खारिज, और प्रेम के लिए पराग को हुई ख़ुशी. ख्याति से टकराते मोहित को मोटी बा ने दी चेतावनी तो दूसरी तरफ़ राघव पर बात करते अनु और राही को प्रेम ने राही का हमलावर पकड़ने की बात बताई जिसपर अनुपमा हुई परेशान. गौतम से नौकरी मांगकर मोहित ने हक़ जमाने की कोशिश करी. प्रेम और राही के रोमांस को बादशाह ने टोका, तो वहीं प्रेम के लिए ख्याति के व्रत पर मोहित हुआ दुखी. जानकी ने अनु को चेताया, तो वहीं जाते हुए मोहित को पराग ने दी जॉब. किसी ने जलाए प्रेम के खिलौने, तो अनु ने राघव को गुंडों से बचाया.
क्या है ‘राही’ का Surprise?

अपने बचपन की यादों को यूं धुंआ-धुंआ होते देख प्रेम का दिल टूट जाएगा और ऐसे में उसकी पत्नी राही बनेगी उसका सहारा. वह प्रेम को सरप्राइज़ देकर ख़ुश करने के लिए एक टैडी बियर के कॉस्ट्यूम में आएगी और दोनों मिलकर ख़ूब डांस करने वाले हैं जिससे प्रेम का दिल हल्का हो जाएगा. साथ ही, दोनों को मिलकर होगा मोहित पर शक़. लेकिन प्रेम और राही की यह ख़ुशी कैसे जल्द बदलने वाली है दुख में?
‘प्रेम’ कहां हुआ लापता?

अपकमिंग एपिसोड्स में अचानक राही का मंगलसूत्र टूटने से वह बहुत घबरा जाएगी और फ़ौरन प्रेम की सलामती के लिए दुआ करेगी. लेकिन असली झटका लगेगा तब जब उसी दिन प्रेम ग़ायब हो जाएगा. पूरा कोठारी ख़ानदान उसे ढूंढेगा, लेकिन प्रेम का कुछ पता नहीं चलेगा. क्या प्रेम को किसीने किडनैप किया है या ये है मोहित की कोई गंदी चाल?
‘कृष्ण-कुंज’ में आया कौन?

जल्द ही शाह हाउस में अनुपमा एक ऐसे शख़्स को लेकर आने वाली है, जिसे देखकर बा, पाखी, और पारितोश की भवें चढ़ जाएंगी. बिल्कुल सही समझे आप, हम राघव की बात कर रहे हैं जो गुंडों से मार खाकर बेहोश होने के बाद किसी तरह कृष्ण-कुंज आएगा जहां अनु करेगी उसकी देखभाल और उसे और उसकी मां को देगी पनाह. लेकिन क्या होगा तब जब राही और प्रेम भी हो जाएंगे उसके इस फ़ैसले के ख़िलाफ़.
दोस्तों, क्या है इन अपकमिंग ट्विस्ट्स पर आपकी राय? कमेंट सेक्शन में हमें बताएं




Comments
Add a Comment:
No comments available.