Story Content
एक्टर विक्रांत मैसी कितने शानदार एक्टर है इस बात में कोई शक नहीं है। उन्होंने हाल ही में एक ऐसी अनाउंसमेंट की है, जिसके बारे में जानने के बाद फैंस काफी ज्यादा हैरान है। रिपोर्ट्स की माने तो विक्रांत मैसी ने फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रिलीज होने के बाद रिटायरमेंट लेने का फैसला कर लिया है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने फैंस के नाम जो पोस्ट लिखा है वो काफी इमोशनल कर देने वाला रहा है।
विक्रांत मैसी ने अपने पोस्ट में लिखा,'बीते कुछ साल मेरी जिंदगी के बेहतरीन दिन थे। मुझे इतना सपोर्ट करने के लिए मैं आप सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि अब जिंदगी में आगे बढ़ने का समय आ गया है। एक पति, पिता और एक्टर होने के नाते अब घर वापसी का समय आ चुका है। इसके अलावा विक्रांत मैसी ने आगे अपनी बात में लिखा,'2025 आने को है. ऐसे में मैंने सोचा कि आप सभी से एक आखिरी बार मुलाकात कर ली जाए, जब तक सही समय नहीं आ जाता। मेरी पिछली 2 फिल्में और बीते कई सालों की ढ़ेरों यादें...मैं हर उस चीज के लिए अपने फैंस को शुक्रिया कहना चाहता हूं जो मुझे आपसे मिली है। मैं आपका जिंदगी भर आभारी रहूंगा। विक्रांत मैसी की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।
विक्रांत मैसी ले रहे हैं रिटायरमेंट
कुछ लोगों को ये लग रहा है कि विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड से रिटायरमेंट ले लिया है। वहीं, कुछ लोग कयास लगा रहे हैं कि विक्रांत मैसी ने कुछ वक्त के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया है। अब तो हर कोई ये जानना चाहता है कि किन फिल्मों के जरिए वो लोगों की बीच अपनी आखिरी दस्तक देने वाले हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.