Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

इस Friday थिएटर्स से लेकर OTT तक रिलीज होगी ये लेटेस्ट मूवीज-सीरीज, एटरटेनमेंट का होगा फुल डोज!

सिनेप्रेमियों के लिए 25 अप्रैल का दिन बेहद खास होने वाला है। क्योंकि इस Friday कई एक्साइटिंग फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली ये मिस्ट्री थ्रिलर, कॉमेडी और रोमांटिक फिल्में आपके वीकेंड को और भी शानदार बनाने वाली है। इस लिस्ट में ‘ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स’ से लेकर एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘हैवॉक’ तक शामिल है।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 25 April 2025

25 अप्रैल को जियोहॉटस्टार,नेटफ्लिक्स से लेकर सिनेमाघरों तक धमाकेदार लेटेस्ट सीरीज और मूवीज रिलीज होने वाली है। इस बार आपको एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाली है। आइए जानते है कि 25 अप्रैल शुक्रवार को कौन-कौन सी अपकमिंग थ्रिलर मूवीज और सीरीज है जिन्हें आप ऑनलाइन और ऑफलाइन बड़े पर्दे पर देख सकते हैं।

Havoc: टॉम हार्डी की एक्शन थ्रिलर फिल्म हैवॉक 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। इस फिल्म को गैरेथ इवांस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में टॉम हार्डी, जेसी मेई ली, टिमाथी ओलीफैंट और फॉरेस्ट व्हिटेकर भी है।



 Jewel Thief: The Heist Begins: एक्शन, थ्रिलर और जबरदस्त ट्विस्ट से भरपूर सैप अली खान और जयदीप अहवाद की यह फिल्म 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है।


 Ayyana Mane: यह वेब सीरीज सस्पेंस थ्रिलर और मर्डर मिस्ट्री पर बनी है। जो एक महिला के जीवन को दर्शाती है, जिसकी शादीशुदा जिंदगी जल्द ही एक बुरे सापने में बदल जाती है। वह अपने परिवार में होने वीली मौतों की एक सीरीज और एक पवित्र कोंडय्या मूर्ति के छिपे हुए सच का खुलासा करती है। यह सीरीज 25 अप्रैल को ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है।

Mad: पागलपन और एंटरटेनमेंट से भरी साउथ की फिल्म मैड आज 25 अप्रैल को नेटफिल्क्स पर रिलीज हो गई है।



Kajillionaire: अमेरिकन क्राइम ड्रॉमा फिल्म काजिलियनेयर 25 अप्रैल को हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गई है।


Tharunam: अरविंद श्रीनिवासन की तमिल रोमांटिक फिल्म थारुनम 25 अप्रैल को टेंटकोटा पर अवेलेबल है। फिल्म में किशन दास औक स्मूति वेंककट ने लीड रोल प्ले किया है। 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.