बिहार में मिले 7 कोरोना पॉजिटिव, आज देशभर के अस्पतालों में होगी मॉकड्रिल

बिहार के बोधगया में 24 दिसंबर को विदेशी पर्यटक बोधगया में पहुंचे थे. इनमें से एक इंग्लैंड और 10 म्यांमार और बैंकॉक के हैं. इन सभी विदेशी सैलानियों की आरटी-पीसीआर जांच कराई गई जिसमें से सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

  • 360
  • 0

कोरोना को लेकर भारत में अलर्ट की स्थिति है, केंद्र और राज्य की स्वास्थ्य एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं. तो वहीं बिहार के बोधगया में कोरोना का बम फूट गया है. दरअसल बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई देशों के श्रद्धालु बोधगया में पहुंच रहे हैं. ऐसे  में खबर सामने आई है कि सात विदेशी श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.  

बता दें कि 24 दिसंबर को विदेशी पर्यटक बोधगया में पहुंचे थे. इनमें से एक इंग्लैंड और 10 म्यांमार और बैंकॉक के हैं. इन सभी विदेशी सैलानियों की आरटी-पीसीआर जांच कराई गई जिसमें से सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. गया के सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. इन सभी सैलानियों को होटल में आइसोलेट किया गया है. 

 बिहार में अलर्ट पर प्रशासन 

उधर बिहार में कोरोना संक्रमण की आहट को लेकर पटना एम्स में सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. एम्स के निदेशक डॉ गोपाल कृष्ण पाल का कहना है कि पटना एम्स हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट के कुछ मामले अपने देश में पाए गए है. लेकिन जिस बी एफ वैरिएंट की चिंता जतायी जा रही है, उसका असल प्रभाव जनवरी के दूसरे सप्ताह के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. इसलिए तब तक सभी लोग सावधानी बरतें और अनावश्यक भीड़भाड़ में जाने से बचें. 

दिल्ली एयरपोर्ट पर मिले 4 कोरोना पॉजिटिव

इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर सोमवार को 4 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वे चारों यात्री म्यांमार से वापस भारत आए थे. कोलकाता एयरपोर्ट पर भी दो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए. कर्नाटक में नए साल पर भीड़भाड़ के हालात को देखते हुए सरकार ने सिनेमा हॉल, पब, रेस्टोरेंट और बार में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. 

देशभर के अस्पतालों में होगी मॉकड्रिल

 विदेशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. केंद्र सरकार के निर्देश पर एयरपोर्ट से लेकर राजधानी के सभी सरकारी अस्पतालों में मॉकड्रिल किया जा रहा है. दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव अमित सिंगला ने सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें अस्पतालों का दौरा करने के निर्देश दिए. वहां उपलब्ध बेड और उपकरणों की सूची तैयार करने के लिए कहा है. 

सीएम योगी ने की मास्क पहनने की अपील 

इस बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में चीन वाले कोरोना वैरिएंट का मामला सामने आने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया है. इसके साथ ही राजधानी में इस वैरिएंट को सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हो गई है. इससे पहले 23 दिसंबर को एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर हर हाल में मास्क का इस्तेमाल करें. इससे न केवल कोरोना से बचाव होता है बल्कि प्रदूषण और ठंड से भी राहत मिलती है. 

भारत में बूस्टर डोज पर जोर 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के सदस्यों के साथ भी बैठक की. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि बूस्टर डोज लगवाने की तैयारियां तेज कर दी जाएं. सरकार ने महीनों पहले बूस्टर डोज की मंजूरी दी थी लेकिन अभी तक लोगों ने बूस्टर डोज नहीं दी. 

अमेरिका ने की भविष्यवाणी

चीन में कोरोना वायरस से बिगड़ते हालात के बीच अब इसका खतरा दुनिया भर के देशों पर मंडराने लगा है. चीन के साथ-साथ साउथ कोरिया, जापान और अमेरिका में भी कोरोना के केसों में तेज वृद्धि देखने को मिल रही है. वहीं भारत मे अब कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. कोविड को लेकर अमेरिका ने भविष्यवाणी की है कि  चीन और दुनिया भर के बाकि देशों में फिर से कहर मचाने के लिए तैयार कोरोनो महामारी की नई और बेहद खतरनाक लहर अगले तीन महीनों में लाखों लोगों की जान ले सकती है. 

अमेरिकी वैज्ञानिको का दावा 

अमेरिका के पब्लिक हेल्थ साइंटिस्ट डॉक्टर एरिक फीगल डिंग ने ट्वीट कर दावा किया, ''पाबंदियां हटने के बाद चीन के अस्पताल पूरी तरह से ओवरलोड हो गए हैं. अगले तीन महीनों के दौरान यह संक्रमण दुनिया की 10 फीसदी आबादी और चीन की 60 फीसदी से अधिक आबादी को अपनी चपेट में ले लेगा. इससे लाखों लोगों के मरने की संभावना है. यह तो सिर्फ शुरुआत है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT