Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

AAP पर लगा स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में 1300 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप

डिओवी की रिपोर्ट के मुताबिक, 193 स्कूलों में 2,405 कक्षाओं के निर्माण में कथित रुप से अनियमितता का और भ्रष्टाचार का आरोप लगा है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 25 November 2022

दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय (DOV) की रिपोर्ट में दिल्ली के स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में 1300 करोड़ रुपए का घोटाला होने का दावा किया गया है. डिओवी  की रिपोर्ट के मुताबिक, 193 स्कूलों में 2,405 कक्षाओं के निर्माण में कथित रुप से अनियमितता का और भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. विजिलेंस विभाग ने इस मामले में विशेष एजेंसी से जांच कराने की मांग की है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार के विजिलेंस विभाग ने जांच की सिफारिश करने वाली एक रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौंप दी है.

 केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC)  ने 17 फरवरी, 2020 की रिपोर्ट के संबंध में दिल्ली के 2,400 से अधिक कक्षाओं के निर्माण में गंभीर अनियमितताओं को उजागर किया गया है. सीवीसी की तरफ से इस मामले पर टिप्पणी के लिए डीओवी को रिपोर्ट भेजी गई थी. लेकिन विभाग ने ढाई साल तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया. विजलेंस डिपार्टमेंट ने शिक्षा विभाग और पीडब्ल्यूडी  के संबंधित अफसरों की जिम्मेदारियों को तय करने की सिफारिश की है. जो करीब 1,300 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल थे.

बीजेपी ने आप पर बोला हमला 

वहीं इस मामले में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि AAP ने भ्रष्टाचार किया है. स्कूल का काम बिना टेंडर के करवाया गया. भाटिया ने आगे कहा कि दिल्ली सरकार ने स्कूल में शौचालय बनाए और उनकी गिनती कक्षाओं में की. सीएम केजरीवाल को बच्चों की शिक्षा की कोई चिंता नहीं है, उन्हें सिर्फ अपनी ब्लैक मनी की फिक्र है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.