आगरा: भीम नगरी में मंच पर गिरा लाइटिंग का सेट, बाल-बाल बचे केंद्रीय राज्यमंत्री मेघवाल

भीम नगरी समारोह में आज उस समय बड़ा हादसा हो गया, जब केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल के संबोधन के दौरान लाइटिंग का सेट मंच पर गिरा.

  • 537
  • 0

आगरा के भीम नगरी में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया. जब केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर संबोधन दे रहे थे. तभी तूफान आ गया और बिजली भी गुल हो गई. इसी बीच लाइट्स गिर गई.

यह भी पढ़ें:आज का दिन शनि भक्तों के लिए महत्वपूर्ण, जानिए क्या है लाभ

क्या था मामला

आगरा के नगला पद्मा ग्वालियर रोड पर उत्तर भारत के चर्चित भीम नगरी समारोह में बड़ा हादसा हो गया. अचानक चली तेज हवा के कारण भीम नगरी के मंच पर लाइटिंग का सेट भरभरा कर गिर पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा उस समय हुआ जब केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल का संबोधन चल रहा था. वहीं इस हादसे में मेघवाल बाल-बाल बच गए. हादसे में एक की मौत और दर्जन भर लोग घायल हो गए है.

यह भी पढ़ें:Horoscope: इन पांच राशियों के लिए बेहद खास दिन, जानिए क्या कहती है आपकी राशि

बाल-बाल बचे मेघवाल

सूत्रों के अनुसार, हादसा होने से भीम नगरी में हड़कंप मच गया. अगर केंद्रीय मंत्री मंच से अपना उद्बोधन देने जाते तो मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी घायल हो सकते थे. फिलहाल वे पूरी तरह से ठीक हैं. आपको बता दें कि, केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित भीम नगरी के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT