Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

अतीक अहमद को सता रहा "फर्जी एनकाउंटर" का डर, अर्जी लेकर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

अतीक अहमद की ओर से वकील हनीफ खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में उसके फर्जी एनकाउंटर की आशंका जताते हुए उसकी सुरक्षा की मांग की है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 01 March 2023

प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड मामले में यूपी पुलिस के एक्शन से जेल में बंद माफिया अतीक अमहद को अब फर्जी एनकाउंटर का डर सताने  लगा है. वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उसने अर्जी दायर की है कि उसे यूपी में दर्ज मामले की सुनवाई के लिए गुजरात से बाहर ना भेजा जाए, उसकी सुरक्षा और जान को खतरा है. अतीक अहमद की ओर से वकील हनीफ खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

सता रहा फर्जी एनकाउंटर का डर 

दायर याचिका में उसके फर्जी एनकाउंटर की आशंका जताते हुए उसकी सुरक्षा की मांग की है. याचिका में अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का भी विरोध किया गया है और कहा कि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयानों से ऐसा लगता है कि उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है. याचिका में कहा गया है कि अगर उन्हें यूपी लाया भी जाता है तो सेंट्रल फोर्स की सुरक्षा में लाए जाए. 

 अतीक की भी पलट जाय तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं: MP सुब्रत पाठक 

कन्‍नौज MP सुब्रत पाठक ने कहा ने कहा है कि, उत्तर प्रदेश पुलिस की सुरक्षा में उमेश पाल सहित पुलिस सुरक्षाकर्मी की हत्या सीधे उत्तर प्रदेश की सरकार पर हमला है. याद रखो जब विकास दूबे नहीं बचा तो इन दुर्दांतों का क्या होगा, ये बताने की आवश्यकता नहीं है. और अब यदि गाड़ी अतीक की भी पलट जाय तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा. उमेश हत्याकांड में अतीक अहमद का कनेक्शन सामने आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में साफ कहा था कि वो ऐसे माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे. 

अतीक अहमद CM योगी को लिखा पत्र

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को पत्र लिख कर उमेश पाल हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की थी. शाइस्ता ने पत्र में लिखा था कि एक कैबिनेट मंत्री और दो पुलिस अधिकारियों पर अतीक अहमद और बेटों की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. शाइस्ता ने आगे लिखा है कि उनके पति अतीक, देवर अशरफ, बेटों अली और उमर की किसी भी मामले में पेशी जेल से वीडियो कॉन्‍फ्रेंस‍िंग के जरिए कोर्ट में कराई जाए, क्योंकि जेल से बाहर लाने पर उनकी जान पर खतरा है. 

आरोपियों की तलाश जारी

बता दें कि  बीते दिनों बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल पर गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पीड़ित परिवार ने अतीक अहमद पर सीधा आरोप लगाया था. जिसके बाद से अतीक अहमद को यूपी पुलिस की रडार पर है. इस हत्याकांड में पुलिस लगातार अतीक के ठिकानों पर दबिश दे रही है. 

अभी तक इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी अरबाज को पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के बाद मार गिराया था. उस पर 50 हजार का इनाम घोषित था. एक आरोपी सदाकत खान को गिरफ्तार किया गया है जबकि आज अतीक के करीबी जफर अहमद के घर पर बुलडोजर चल रहा है. इस घर में अतीक का परिवार रह रहा था. 


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.