Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

मुख्तार गैंग के सदस्य की बिल्डिंग पर चला बाबा का बुलडोजर, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

बिल्डिंग में वर्षों से राज्य कर का कार्यालय संचालित होता था. जिसे बीते दिन यानी शनिवार को खाली करा दिया गया था. अब इस बिल्डिंग पर बुलडोजर चल रहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 05 March 2023

प्रयागराज में हुई उमेश पाल हत्याकांड की घटना के बाद जिले में एक बार फिर से मुख्तार अंसारी व  उसके गुर्गों के खिलाफ बाबा का बुलडोजर मैदान में उतर गया है. बता दें कि मुख्तार अंसारी गैंग के खास रह चुके सैदपुर के डहन निवासी स्व. कल्पनाथ सिंह की शहर के फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग के पास बिल्डिंग पर रविवार की सुबह बुलडोजर चलने लगा. यह कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जा रही है. बुलडोजर एक्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. 

15 दिन पहले बिल्डिंग खाली कराने का दिया गया था आदेश 

बता दें कि इसी बिल्डिंग में वर्षों से राज्य कर का कार्यालय संचालित होता था. जिसे बीते दिन यानी शनिवार को खाली करा दिया गया था. अब इस बिल्डिंग पर बुलडोजर चल रहा है. 2021 में ही इसके ध्वस्तीकरण का फरमान जारी हुआ था. लेकिन किसी कारणवश रुक गया. लेकिन प्रयागराज में हुई राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या होने के बाद प्रशासन फिर से सक्रिय हुआ और प्रशासन ने 15 दिन के अंदर बिल्डिंग खाली कराने का आदेश दिया. 

पुलिस ने कराया था बिल्डिंग खाली

जानकारी के लिए बता दें कि 17 फरवरी को राज्य कर के सहायक आयुक्त कपिल कुमार शर्मा के निर्देश के बाद भी शुक्रवार तक कार्यालय को खाली नहीं किया गया था. इसके बाद  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश पर शनिवार को भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और बिल्डिंग में रखे राज्य कर की सभी फाइलों को आरटीआई छात्रावास परिसर में सुरक्षित रखा गया.

बिल्डिंग पर चल रहा बुलडोजर 

रविवार की सुबह ही सदर एसडीएम, तहसीलदार अभिषेक कुमार, सीओ सिटी गौरव कुमार, शहर कोतवाल टीबी सिंह भारी पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर फुल्लनपुर रेलवे क्रासिंग पहुंचे और बिल्डिंग को ध्वस्त कराना शुरू करा दिया. कुछ ही समय बिल्डिंग के कुछ हिस्से को जमीदोंज कर दिया. 


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.