देशभर में सभी कारोबारियों का भारत बंद आज, जानिए किन-किन चीजों पर मिलेगी छूट

आज देशभर में भारत बंद है। इसके अंदर दिल्ली के ज्यादातर व्यापारिक संगठन शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं। यहां जानिए क्या है इस बड़े ऐलान की बड़ी वजह।

  • 1452
  • 0

जीएसटी के विरोध में आज कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने भारत बंद का ऐलान किया है। इस भारत बंद का ऐलान जीएसटी के विरोध में किया हुआ है। इसके अलावा ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने भी इस चीज का समर्थन किया है। हालांकि इन विरोध प्रदर्शन ईधन के बढ़ते दमों और ई-वे बिल को लेकर है। ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र आर्य ने अपनी बात रखते हुए कहा,' सभी राज्य स्तरीय ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एकदिवसीय बंद में पूरी तरह सहयोग देंगे। AITWA का प्रदर्शन ईंधन के दाम बढ़ने और ई-वे बिल के खिलाफ होगा।' महेंद्र आर्य की माने तो ट्रांसपोर्ट कंपनियों से सुबह 6 बजे से लेकर रात के 8 बजे तक अपनी सेवा को बंद रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा सभी ट्रांसपोर्ट गोदाम अपने यहां प्रोटेस्ट बैनर लगाएंगे।

इस भारत बंद में देश के सभी राज्यों में व्यापारिक संगठनों ने इसका समर्थन करने का फैसला किया गया है। दिल्ली में ज्यादातर व्यापारिक संगठन इसमें शामिल होंगे। जीएसटी के नियमों में हाल ही में जो बदलाव हुए और ई कॉमर्स कंपनी अमेजन पर तुरंत प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर कैट ने भारत व्यापार बंद का ऐलान किया था। वही, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि दिल्ली सहित देशभर में लगभग 1500 स्थानों पर आग्रह धरना आयोजित होंगे। आज के दिन भी  कोई भी व्यापारी जीएसटी पोर्टल पर लॉग इन नहीं करने वाला है। इसके अलावा कई जिलों में वे संबंधित अधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकार के लिए अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे। आपको हम इस बात की जानकारी दे देते हैं कि देशभर में 40 हजार से ज्यादा व्यापारी संगठन कैट से जुड़े हैं। जोकि बंद का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं और इस प्रदर्शन का हिस्सा बन रहे हैं। 

इन सबके अलावा कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल का कहना है कि  4 साल में जीएसटी में 950 से अधिक संशोधन हो चुके हैं। इन सबके अलावा जीएसटी पोर्टल से जुड़ी तकनीकी दिक्कतें बनी हुई हैं। इससे जीएसटी के अनुपालन का व्यापारियों पर काफी बोझ बढ़ा है। केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और जीएसटी परिषद से उनकी मांग है कि वो जीएसटी के कड़े प्रावधानों को खत्म करें। इसके अलावा जीएसटी प्रणाली की जांच करें। 

बंद से बाहर रहेंगी ये चीजें

इसके अलावा हम आप तक ये जानकारी दे देते हैं कि होलसेल एंव रिटेल मार्किट बंद रहने वाले हैं। लेकिन जरूरी चीजों को बेचने वाले दुकानदारों की दुकाने खुली रहने वाली है। इसके अलावा रिहायशी इलाकों में लोगों की जरूरतों को पूरा करने वाली दुकानें भी बंद से बाहर रहेंगी। ।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT