Story Content
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की मुसीबत अब बढ़ती हुई नजर आ रही है. उन्हें कलकत्ता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट की ओर से उन्हें 5 लाख रुपये का जुर्माना ठोका है. दरअसल नंदीग्राम केस की सुनवाई करते हुए जस्टिस कैशिक चंदा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार पाते हुए सीएम पर ये जुर्माना लगाया है.
कोर्ट की ओर से ये कहा गया कि सीएम ममता बनर्जी ने अदालत को बदनाम किया है. हुआ ये था कि सीएम ने न्यायमूर्त कौशिक चंदा के बीजेपी के साथ उनके कथित संबंधों को लेकर केस से अलग होने की मांग की थी. कोर्ट ने अपनी बात में कहा कि ममता बनर्जी ने वसूली गई जुर्माने की राशि को कोरोना काल में जान गंवाने वाले वकीलों के परिवार को बांटा जाएगा.




Comments
Add a Comment:
No comments available.