कनाडा ने 4.31 लाख अप्रवासी को स्थायी निवासी घोषित किया, सबसे ज्यादा रहते हैं भारतीय

2016 की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा में भारतीय मूल के 14 लाख लोग हैं. 2021 में 1 लाख भारतीय अस्थायी विदेशी श्रमिक के रूप में बसे. ओंटारियो में सबसे ज्यादा भारतीय हैं. 2016 से 2021 तक जो अप्रवासी कनाडा आए, उनमें 18.65% संख्या भारतीयों की थी.

  • 317
  • 0

कनाडा में स्थायी निवासी का सपना देखने वालों के लिए अच्छी खबर है. कनाड़ा ने अप्रवासीयों को स्थायी निवासी योजना का स्तर बढ़ा दिया है.  प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडाे की देश में कुशल श्रमिकाें की संख्या बढ़ाने की याेजना के तहत 2022 में 4,31,000 से अधिक अप्रवासियाें काे स्थायी निवासी श्रेणी में जोड़ा गया. यह कनाडा के इतिहास में सबसे ज्यादा सलाना बढ़ोत्तरी है. इमीग्रेशन, रिफ्यूजी और सीटीजनशिप के अनुसार, अप्रवासियों को स्थायी निवासी बनाने के लिए  ट्रूडो सरकार द्वारा निर्धारित 2022 के लक्ष्य को पूरा कर लिया गया है. यह 2021 के 4 लाख की तुलना में कहीं ज्यादा है.

कनाडा में रहते हैं भारतीय मूल के 14 लाख नागरिक

2016 की रिपोर्ट के अनुसार, कनाडा में भारतीय मूल के 14 लाख लोग हैं.  2021 में 1 लाख भारतीय अस्थायी विदेशी श्रमिक के रूप में बसे.  ओंटारियो में सबसे ज्यादा भारतीय हैं. 2016 से 2021 तक जो अप्रवासी कनाडा आए, उनमें 18.65% संख्या भारतीयों की थी.  स्टैटिस्टिक्स रिपोर्ट के मुताबिक ओंटारियो भारतीयों की फेवरिट जगह है.

कनाडा में साढे 18 लाख भारतीय रहते हैं

बता दें कि, 2021 की जनसंख्या के अनुसार कनाडा में लगभग साढ़े 18 लाख भारतीय मूल के लोग रहते हैं. ये कनाडा की जनसंख्या का 5 प्रतिशत हिस्सा है. ज्यादातर भारतीय ओंटारियो और ब्रिटिश कोलम्बिया में रहते हैं.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT