देश में कोरोना के मामलों में हुआ इजाफा, बीते 24 घंटे में 16.6 फीसदी बढ़े मरीज

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में देश में 1800 (1829) से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 33 और लोगों की कोविड से जान चली गई है.

  • 527
  • 0

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में देश में 1800 (1829) से ज्यादा नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 33 और लोगों की कोविड से जान चली गई है. आपको बता दें कि नए कोविड मामले कल के मुकाबले 16.6 फीसदी ज्यादा हैं. भारत में भले ही मामले बढ़े हैं, लेकिन 753 एक्टिव मरीज कम हुए हैं. देश में फिलहाल कोरोना के 15,647 एक्टिव केस हैं.

ये भी पढ़ें:- प्लास्टिक सर्जरी के दौरान हुई अभिनेत्री की मौत

इन राज्यों में मिले सबसे ज्यादा केस

जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा कोविड मरीज मिले हैं उनमें दिल्ली (393 कोरोना मामले), केरल (324), हरियाणा (275), महाराष्ट्र (266) और उत्तर प्रदेश (129) शामिल हैं. कुल नए मामलों में इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी 75.83 फीसदी है. नए मामलों में सिर्फ दिल्ली की हिस्सेदारी 21.49 फीसदी है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT