Story Content
कोरोना ने दिवाली से पहले अपना एक और खतरनाक रुप दिखाते हुए देश में दस्तक दे दिया है. विदेश के कई देशों में तबाही मचा चुके कोरोना वायरस के सबसे खतरनाक वैरिंयट ने अब भारत में दस्तक दे दी है. महाराष्ट्र के पुणें में सोमवार को ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट BQ.1 का पहला केस सामने आया. महाराष्ट्र के स्वस्थ्य विभाग के सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि भारत में ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट BQ.1 का पहला मामला पुणे के रहने वाले एक शख्स में पाया गया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, BQ.1 और BQ.1.1, ओमिक्रॉन के BA.5 वैरिएंट से ही पनपे दो सब-वैरिएंट्स हैं. ये दोनों काफी खतरनाक बताए जाते हैं, क्योंकि वे कोविड -19 के खिलाफ इम्युनिटी को भी चकमा दे सकते हैं. अमेरिका में कोरोना के जितने भी सभी सक्रिय मामल हैं, उनमें से 10% लोग केवल इसी सब-वैरिएंट्स से संक्रमित हुए हैं.
महाराष्ट्र में स्टेट सर्विलांस ऑफिसर प्रदीप आवटे ने कहा कि, इस वैरियंट से जितना हो सके सावधानी बरतने की जरुरत है. आवटे ने आगे कहा कि त्योहारी सीजन के दौरान विशेष रूप से मामले बढ़ सकते हैं. हमें हाई रिस्क वाले रोगियों के लिए सावधानियों का पालन करने की आवश्यकता है. फ्लू जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें. जल्द से जल्द डॉक्टरी सलाह लें. सार्वजनिक स्थानों पर कोविड के उचित व्यवहार का निरीक्षण करें.आवटे ने आगे कहा कि मामलों में वृद्धि फिलहाल ठाणे, रायगढ़ और मुंबई तक सीमित है.
देश में कोरोना के मामले
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,542 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 4,46,32,430, हो गई.




Comments
Add a Comment:
No comments available.