Story Content
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की परीक्षा तिथि जारी कर दी गयी है. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के जारी निर्देश के अनुसार (CTET) की परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक चलेगी. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कल यानि 20 सितम्बर से शुरू होगी और अंतिम तिथि 19 अक्टूबर को होगी. इसके बाद जो इच्छुक उम्मीदवार है वो अपनी फीस 20 अक्टूबर के दोपहर 3:30 तक जमा कर सकते है. ज्यादा जानकारी के लिए आप CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर ले सकते है.
CTET 2021 की परीक्षा के लिए जनरल और OBC कैटेगरी वालों को एक पेपर के लिए 1000 रुपये जमा करने होंगे, वही 2 पेपर के लिए 1200 रुपये ही लगेंगे. विकलांग उम्मीदवारों को या फिर एससी / एसटी कैटेगरी वालो को 1 पेपर के लिए 500 और 2 पेपरों के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित करने वाली ये परीक्षा इसलिए करवाई जाती है क्यूंकि इस परीक्षा से उन सभी टीचरों को योग्यता प्राप्त होती है जो केंद्र स्कूलों में पढ़ाना चाहते है. CTET में क्वालीफाई करने वाले शिक्षक देश के किसी भी स्कूल में पढ़ाने के लिए मान्यता प्राप्त कर लेते है.
हालांकि CBSE ने ये भी कहा है कि CTET को लेकर अभी भी पूरी जानकारी आना बाकि है. CTET ने अपना पहला राउंड का आयोजन इसी साल के शुरुआत में कर चुकी है, अब अगला राउंड दिसंबर में किया जायेगा.




Comments
Add a Comment:
No comments available.