Story Content
Delhi Monsoon:दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज बदल गया है. शनिवार सुबह हुई बारिश ने राजधानी के मौसम को सुहाना बना दिया है. पिछले कई दिनों से जारी भीषण गर्मी और उमस से अब राहत मिल गई है. दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम में भी जमकर बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में ऐसी ही बारिश का सिलसिला चलने वाला है.
इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल
तेज बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में रोड पर पानी भर गया है. जिससे आने जाने वाले लोगों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि आज उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्से में भारी होने की संभावना है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.