1 जनवरी को दिल्लीवालों को मिलेगा AAP बड़ा तोहफा, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'सभी को अच्छी गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना हमारा मिशन है, चाहे किसी की भी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो. स्वास्थ्य सेवा बहुत महंगी हो गई है.

  • 401
  • 0

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को बड़ा तोहफा देने वाले हैं. जिसका फायदा दिल्ली में रहने वाले सभी लोगों को मिलेगा. सीएम केजरीवाल ने खुद इस बात की जानकारी देते हुए ट्विट किया है और कहा कि दिल्ली के सभी लोगों को अच्छी गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान की जाएगी. 

अच्छी गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य, शिक्षा प्रदान करना मिशन 

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'सभी को अच्छी गुणवत्ता वाला स्वास्थ्य और शिक्षा प्रदान करना हमारा मिशन है, चाहे किसी की भी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो. स्वास्थ्य सेवा बहुत महंगी हो गई है. बहुत से लोग निजी स्वास्थ्य सेवा का खर्च नहीं उठा सकते. इस कदम से ऐसे सभी लोगों को मदद मिलेगी.'

अब मोहल्ला क्लिनिक में 450 तरह के मेडिकल टेस्ट होंगे मुफ्त

दिल्ली सीएम ने ट्वीट कर बताया कि 1 जनवरी को सी मोहल्ला क्लीनिक में 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त होंगे. बता दें कि अब तक दिल्ली में सभी मोहल्ला क्लीनिक में 212 तरह के टेस्ट मुफ्त होते हैं. बता दें कि सीएम केजरीवाल ने स्वास्थ विभाग के बेहद अहम प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत दिल्ली सरकार के सभी मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पतालों में 1 जनवरी से 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त होंगे. इस योजना का लाभ दिल्ली के सभी नागरिकों को मिलेगा.

AAP ने संदीप पाठक को बनाया राष्ट्रीय संगठन महामंत्री

इस बीच आम आदमी पार्टी ने बड़ी ऐलान किया है. पार्टी ने पंजाब और गुजरात में चुनाव प्रभारी रहे संदीप पाठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाया है. पंजाब और गुजरात की सफलता के बाद आप ने संदीप पाठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाने का फैसला किया है. पंजाब और गुजरात की सफलता के संदीप पाठक का बड़ा योगदान रहा है. 

केजरीवाल ने दी बंधाईं

संदीप पाठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बनाए जाने पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने कहा, 'मैं डॉक्टर संदीप पाठक को बधाई देता हूं और उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देता हूं. हमें देश के कोने-कोने में आप संगठन बनाना है.'


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT