Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

मेक्सिको में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल में मापी गई 7.4 की तीव्रता

मेक्सिको में मंगलवार देर रात तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 08 September 2021

मेक्सिको में मंगलवार देर रात तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. वही भूकंप के झटके इतने जोरदार थे कि दक्षिणी मेक्सिको सिटी की ज्यादातर इमारतें हिल गईं. इसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि ग्युरेरो से 11 किलोमीटर दूर अकापुल्को में 7.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया. इससे पहले, ग्युरेरो सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि यूएसजीएस ने शुरू में रिएक्टर स्केल में 7.4 की तीव्रता मापी थी. इससे चट्टानें टूट गईं और कई जगह सड़कें बह गईं.

ये भी पढ़े: Afghanistan: तालिबान ने किया नई सरकार का गठन, जानिए किसे मिला कौन सा पद

काफी देर तक बना रहा दहशत का माहौल

तेज भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और सड़क पर आ गए. झटके थमने के बाद भी काफी देर तक लोग घरों के अंदर नहीं गए. सूचनाओं के मुताबिक लोग एक दूसरे को पकड़कर खुद को संभालने की कोशिश करते दिखे. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह भूकंप सतह से 12 किलोमीटर नीचे आया है.

ये भी पढ़े: Kisan Mahapanchayat Kranal: अभी तक करनाल सचिवालय के बाहर डटे हैं किसान

अब सुनामी का भी है खतरा

7.0 तीव्रता के झटकों के बाद अब मेक्सिको में सुनामी का खतरा है. इसे लेकर मौसम विज्ञानियों की ओर से चेतावनी जारी की गई है और लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. हालांकि, मेक्सिको सिटी की मेयर क्लाउडिया शेनबाम का कहना है कि अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.