Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में AAP के स्टेट सेक्रेटरी ने थामा बीजेपी दामन

AAP के स्टेट सेक्रेटरी और राजकोट म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की स्टैंडिंग कमेटी के पूर्व चेयर मैन राजभा झाला ने आज यानी की शुक्रवार को बीजेपी का दामन थान लिया है.

  • 464
  • 0

गुजरात में नेताओं का दल बदल जारी है. गुजरात चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है.  AAP  के स्टेट सेक्रेटरी और राजकोट म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की स्टैंडिंग कमेटी के पूर्व चेयर मैन राजभा झाला ने आज यानी की शुक्रवार को बीजेपी का दामन थान लिया है. गुजरात में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे सियासत गरम होती जा रही है. गुजरात में अभी तक आम आदमी पार्टी ने चौदह लिस्ट जारी कर चुकी है.  

अभी बीते दिनों आम आदमी पार्टी के द्वारा इसुदान गढ़वी को  मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने के बाद पार्टी में दरार देखने को मिली थी. वहीं वांसदा तालुका में आप बड़ा झटका लगा था. वांसदा तालुक के 100 से अधिक आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. गुजरात चुनाव से पहले संगठन के महासचिव समेत तमाम पदाधिकारियों ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया था. आम आदमी पार्टी ने पहली बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है. हालांकि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के बाद कुछ जगहों पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. जिन नेताओं का टिकट कटा है नाराज होकर वे पार्टी भी छोड़ रहे हैं और दूसरी पार्टी का दामन थाम रहे हैं.

गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद तमाम पार्टियों के नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गुजरात चुनाव को लेकर अब धीरे-धीरे तमाम पार्टियां अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है. बता दें कि गुजरात में दो चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे चुनाव के नतीजे आठ दिसंबर आएंगे.




RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT