Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

रवींद्र जडे़जा की पत्नी को बहन नैना दे सकती हैं टक्कर, गुजरात की इस सीट पर दिलचस्प मुकाबला

जामनगर से बीजेपी ने क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को मैदान में उतारा है. अब कयास लगाए जा रहे है कि यहां से अपना उम्मीदवार क्रिकेटर रवींन्द्र जडे़जा की बहन को उम्मीदवार बना सकती है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 11 November 2022

गुजरात में जैसे-जैसे चुनाव कि तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे चुनाव बेहद दिलचस्प होता जा रहा है. गुजरात का चुनाव दिलचस्प इसलिए भी है क्योंकि पीएम मोदी का गृह राज्य भी है. इसलिए पूरे देश की निगाह गुजरात चुनाव पर टिकी हुई है. बीजेपी अपना कोई भी फैसला बहुत ही सोच समझ कर ले रही है. इस सबके बीच गुजरात की जामनगर विधानसभा काफी चर्चा में है.

इसकी वजह है इस सीट पर चुनाव लड़ने वाले एक कही घर के दो उम्मीदवार. जामनगर से बीजेपी ने क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को मैदान में उतारा है. अब कयास लगाए जा रहे है कि यहां से अपना उम्मीदवार क्रिकेटर रवींन्द्र जडेजा की बहन को उम्मीदवार बना सकती है. क्योंकि वह जामनगर कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी हैं. 

ननद-भाभी आमने-सामने 

जामनगर उत्तर की इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है और धर्मेंद्र जड़ेजा यहां से विधायक हैं. इससे पहले वह यहां से 2012 में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे. इसके बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए और 2017 में भी इस सीट पर जीत हासिल की. इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा और उनकी बहन नैना जडे़जा अलग-अलग पार्टियों में हैं. ननद-भाभी के बीच अक्सर नोकझोंक की खबरें भी सामने आती रही हैं. जडेजा की पत्नी रिवाबा ने 2019 के लोक सभा चुनाव से पहले बीजेपी जॉइन की थी और उसके कुछ वक्त बाद ही जडे़जा की बहन नैना ने भी कांग्रेस ज्वाइन की थी.

2019 में बीजेपी से जुड़ी रिवाबा

 रिवाबा जडेजा की बात करें तो वह क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा की पत्नी हैं वह  मूल रूप से राजकोट की रहने वाली हैं. रिवाबा ने राजकोट के आत्मिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उन्होंने तीन साल पहले यानी 2019 में ही बीजेपी जॉइन की थी. इससे पहले वह करणी सेना से भी जुड़ी रही हैं.



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.