Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

जानिए पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ी सभी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार शाम 5 बजे देश को संदेश दिया है. जिसमें भारत सरकार सोमवार, 21 जून से देश के हर राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराएगी.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 07 June 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार शाम 5 बजे देश को संदेश दिया. उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि केंद्र सरकार 75 फीसदी वैक्सीन कंपनियों से खरीदकर राज्यों को मुहैया कराएगी. केंद्र देश के सभी राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगा. भारत सरकार सभी देशवासियों को नि:शुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराएगी. यहीं नहीं भारत सरकार सोमवार, 21 जून से देश के हर राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को मुफ्त टीका उपलब्ध कराएगी. 

ये भी पढ़े:कव्वाली गाने वाले सिंगर सईद साबरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन

{{img_contest_box_1}}

पीएम मोदी ने कहा- वैक्सीन ही है सुरक्षा कवच

पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन लड़ाई में सुरक्षा कवच की तरह है. दुनिया भर में कुछ वैक्सीन निर्माता हैं.  अगर हमारे पास अभी भारत में बनी वैक्सीन नहीं होती तो भारत जैसे विशाल देश में क्या होता. पिछले 50-60 साल के इतिहास पर नजर डालें तो पता चलेगा कि भारत को विदेशों से वैक्सीन मिलने में दशकों लग जाते थे. वैक्सीन का काम पूरा हो जाता था, तब भी हमारे देश में टीकाकरण का काम शुरू नहीं हो पाता था. पोलियो, चेचक, हेपेटाइटिस बी के टीके के लिए देशवासियों ने दशकों से इंतजार किया था.

भाषण में पीएम मोदी ने कही ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने संबोधन में कहा कि दुनिया के कोने-कोने से लाया गया था आवश्यक दवाओं का उत्पादन कई गुना बढ़ गया. विदेशों में जहां भी दवाएं उपलब्ध हैं, उन्हें वहां से लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. कोरोना जैसे अदृश्य और बदलते दुश्मन के खिलाफ लड़ाई में सबसे कारगर हथियार कोविड प्रोटोकॉल है. मास्क, दो गज की दूरी व अन्य सावधानियों का पालन करना होगा. 

ये भी पढ़े:World Food Safety Day 2021: आखिर क्यों मनाया जाता है 'विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस' जानें इस साल की थीम

ऑक्सीजन की कमी

पीएम मोदी ने कहा कि अप्रैल और मई के महीनों में ऑक्सीजन की मांग अकल्पनीय रूप से बढ़ी है. इतनी मात्रा में ऑक्सीजन की जरूरत भारत में कभी महसूस नहीं की गई. इस जरूरत को पूरा करने के लिए युद्धस्तर पर काम किया गया. सरकार की सारी मशीनरी लगी हुई है. ऑक्सीजन रेल, वायु सेना, नौसेना स्थापित. बहुत ही कम समय में तरल ऑक्सीजन के उत्पादन में 10 गुना वृद्धि हासिल की गई.

कोरोना से जान गंवाने वालों को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत कोरोना से जान गंवाने वालों को याद कर की. उन्होंने कहा कि यह पिछले 100 साल में सबसे बड़ी महामारी है. साथ ही देश में वेंटिलेटर और स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जिक्र किया.

टीकाकरण के लिए मिशन मोड में काम करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में जब देशवासियों ने हमें सेवा का मौका दिया तो भारत में टीकाकरण का कवरेज सिर्फ 60 फीसदी के आसपास था. हमारे विचार से यह चिंता का विषय था. जिस दर से भारत का टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा था, देश को 100% टीकाकरण कवरेज हासिल करने में 40 साल लग जाते. इस समस्या के समाधान के लिए हमने मिशन इंद्रधनुष शुरू किया है. हमने तय किया कि इस मिशन के जरिए युद्धस्तर पर टीकाकरण किया जाएगा और देश में जिन लोगों को टीकाकरण की जरूरत है, उनका टीकाकरण किया जाएगा. उसे वैक्सीन देने की कोशिश करेंगे. हमने मिशन मोड में काम किया.

टीकाकरण के अलावा एक और बड़ा फैसला लिया गया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछले साल जब कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगाना पड़ा था. भारत सरकार ने पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को 8 महीने के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था की थी. इसे मई-जून तक बढ़ा दिया गया था. अब पीएम गरीब योजना को दीपावली तक बढ़ाने पर फैसला लिया जाएगा. नवंबर तक भारत सरकार 80 करोड़ से अधिक देशवासियों को हर महीने निश्चित मात्रा में मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराएगी. इस प्रयास का उद्देश्य यह है कि मेरा कोई भी भाई-बहन भूखा न सोए.

{{read_more}}


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.