Madhya Pradesh: बाढ़ ने मचाई तबाही, भारी बारिश से हुई कई लोगों की मौत

भारी बारिश के कारण सिंध नदी उफान पर है. जिसके कारण एक महिला अपने दो बच्चों समेत तेज धारा के बीच बह गई.

  • 1590
  • 0

भारी बारिश के कारण सिंध नदी उफान पर है. इसी बीच शिवपुरी की बदरवास तहसील के दौलतपुर गांव में बड़ा हादसा हो गया. जहां एक महिला अपने दो बच्चों समेत तेज धारा के बीच बह गई. इस दौरान ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को तो बचा लिया, लेकिन महिला को नहीं बचाया जा सका. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने काफी तलाशी ली, जिसके बाद महिला का शव मिला. बताया जा रहा है कि मृतक युवक कांग्रेस किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार यादव की पत्नी है.

चारों तरफ से पानी से घिरे शिवपुरी गांव में लगातार हो रही बारिश से सिंध नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिससे दौलतपुर गांव चारों तरफ से पानी से घिर गया. ग्रामीण लगातार अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. इसी बीच युवा कांग्रेस किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार यादव की पत्नी नन्ही बाई यादव अपने दो बच्चों के साथ पानी में बह गईं. हालांकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को बचा लिया लेकिन महिला बह गई. 

बुरहानपुर में ताप्ती नदी में डूबे मेडिकल के दो छात्र

बुरहानपुर के राजघाट में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से छात्रों के शव निकाले गए. जानकारी के अनुसार रास्तीपुरा निवासी शाश्वत चपड़िया और द्वारकापुरी निवासी कृष्णपाल बुंदेला ट्यूशन मांगने के लिए घर से निकले थे, लेकिन दोनों ताप्ती नदी के राजघाट चले गए. इस दौरान एक छात्र का पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गया. दोस्त को डूबता देख दूसरा छात्र उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण दोनों छात्र डूब गए. आवाज सुनकर गोताखोर पानी में कूद पड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद छात्रों के शव निकाले जा सके. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT