आज एक-दूसरे के बेहद करीब होंगे मंगल और शुक्र ग्रह, स्पर्श करते होंगे प्रतीत

आज मंगल और शुक्र ग्रह दोनों का आमना-सामना होने वाला है. जानिए कैसे एक-दूसरे को स्पर्श करते नजर आएंगे दोनों.

  • 1725
  • 0

आज मंगल और शुक्र ग्रह एकदूसरे से मिलने वाले हैं. आज दोनों का एक-दूसरे से आमना-सामना होने वाला है. मंगल जहां आज लाल रंग में नजर आने वाला है जबकि शुक्र पश्चिम के आसमान में चमकदार आभा के तौर में दिखाई देगा. इन दोनों के बीच दूरी बेहद ही कम होने के चलते ये एक-दूसरे को स्पर्श करते हुए प्रतीत करेंगे. यह पूरी घटना साफ मौसम होने पर सूर्यास्त के बाद पश्चिम दिशा में देखी जा सकेगी.  

इस बारे में लोगों को अधिक जानकारी देने के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स ने 8 जुलाई को विस्तृत तौर पर जानकारी दी थी. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा- आसमान में मंगल और शुक्र एक दूसरे के करीब आएंगे और केवल 0.5 डिग्री पर होंगे.' पोस्ट में आगे यह भी जानकारी है कि 12 जुलाई यानि आज चंद्रमा भी इन दोनों के करीब होगा.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT