MCD Election 2022: बीजेपी ने 1 मिनट का वीडियो जारी कर दिया MCD में काम का हिसाब

15 साल से बीजेपी एमसीडी पर काबिज है. फिर सत्ता में पुनर्वापसी के दावा कर रही है. आज शुक्रवार को बीजेपी ने 1 मिनट का वीडियो जारी करके एमसीडी में अपने कार्यकाल में किए गए काम का हिसाब दिया है.

  • 442
  • 0

दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में लगी हुई हैं. सत्ता को पाने के लिए सभी राजनीतिकत दल पुर जोर कोशिश में लगें हुए हैं. 15 साल से बीजेपी एमसीडी पर काबिज है. बीजेपी सत्ता में पुनर्वापसी के दावा कर रही है. आज शुक्रवार को बीजेपी ने 1 मिनट का वीडियो जारी करके एमसीडी में अपने कार्यकाल में किए गए काम का हिसाब दिया है. दिल्ली बीजेपी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एमसीडी के काम के हिसाब का ये वीडियो जारी किया है जिसे आप वीडियो में देख सकते हैं. 

MCD के विकास कार्य का वीडियो

दिल्ली बीजेपी ने ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट कर अपने काम का हिसाब दिया है, उसके कैप्शन में लिखा है, 'भाजपा शासन में MCD ने किए काम बेमिसाल, अगले 1 मिनट में देखिए MCD के विकास कार्य.'

बीजेपी का कहना है कि, पीएम मोदी की जहां झुग्गी वहां मकान की योजना के तहत गरीबों को 3,024 पक्के मकान दिए गए. इसके अलावा, बिना शोर MCD के स्कूल स्टूडेंट्स को वर्ल्ड क्लास स्तर की शिक्षा देने पर जोर दे रहे हैं.

बीजेपी ने मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को गैस चैंबर बनाया है, प्रदूषण पर ध्यान नहीं दिया है. लेकिन बीजेपी शासित एमसीडी की तरफ से व्यापक स्तर पर दिल्ली में वृक्षारोपण किया गया. दिल्ली में बीजेपी ने 85 हजार पेड़ और 5 लाख झाड़ियां लगाने का काम शुरु किया है.  इसके अलावा वेस्ट मैटेरियल से भारत दर्शन पार्क बनाया गया. ऑपरेशन क्लीन के तहत दिल्ली के कोने-कोने की सफाई हो रही है. बीजेपी के लिए सेवा विचार है. खोखला प्रचार नहीं करते हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT