Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

2 सितंबर को खुला था दुनिया का पहला एटीएम, इस दिन पहली बार लोगों ने मशीन से रुपए निकलते देखे थे

2 सितंबर को हमारा बैंक सुबह 9 बजे खुलेगा और कभी बंद नहीं होगा”. न्यूयॉर्क की सड़कों पर जब लोगों ने इस विज्ञापन को देखा तो चकित रह गए.

Advertisement
Instafeed.org

By Skandita | खबरें - 02 September 2021

2 सितंबर को हमारा बैंक सुबह 9 बजे खुलेगा और कभी बंद नहीं होगा”. न्यूयॉर्क की सड़कों पर जब लोगों ने इस विज्ञापन को देखा तो चकित रह गए. सोचने लगे कि क्या यह बैंक 24 घंटे खुला रहेगा. 2 सितंबर 1969  का वो दिन था जब न्यूयॉर्क की सड़कों पर लोग मॉर्निंग वाक करने निकले, तभी उन लोगों ने एक ऐड देखा जिसपर यह लिखा हुआ था की आज जब बैंक खुलेगा तो ये कभी बंद नहीं होंगा. तब लोग इस बात का मतलब समझ नहीं पा रहे थे और वे काफी हैरान भी थे. तो आपको बता दें ये वही दिन था जब दुनिया के पहले एटीएम की शुरुवात हुई थी. वो बैंक था केमिकल बैंक न्यूयार्क का और 2  सितंबर वो तारिख थी जब दुनिया का पहला एटीएम खुला था. 2 सितंबर ही वो दिन था जब पहली बार लोगों ने मशीन से रुपए निकलते हुए देखे थे.  ये ATM न्यूयॉर्क के रॉकविल सेंटर में लगाया गया था. केमिकल बैंक का ये ATM इतना सफल हुआ कि इसे बनाने वाली कंपनी डॉक्यूटेल ने अगले 5 साल में 70% ATM मार्केट पर कब्जा कर लिया था. इस ATM को डोन वेत्जेल ने बनाया था. 1973 में वेत्जेल को ATM मशीन के लिए पेटेंट भी मिला था.

दोस्तों ऐसे तो आज कल हर जगह  कैशलैस का ट्रेंड है लेकिन कैश हमारे लाइफ में उतना ही जरुरी है जितना खीर के लिए दूध. क्युकि आज भी ऑटोवाले भैया यही बोलते हैं कि कैश ही दो, जब सब्जी लेने जाओ तो कैश रखना जरुरी हो जाता है, यहाँ तक कि पब्लिक प्राइवेट ट्रांसपोर्ट में भी कैश की ही जरुरत होती है.

आज भी कई लोग ऐसे हैं जिन्हें एटीएम का यूज करना नहीं आता है.

1. एटीएम मशीन 24 घंटे सेवा प्रदान करने वाली मशीन है यानि बैंक खाताधारक किसी भी समय पैसा निकाल सकते हैं.

2. एटीएम मशीन बैंकिंग कम्युनिकेशन में प्राइवेसी प्रदान करती है.

3. एटीएम मशीन यूजर्स को नए करेंसी नोट्स उपलब्ध कराती है.

4. एटीएम मशीन बैंक के वर्कर्स के काम को आसान करती है 

5. एटीएम मशीन दुनिया में कहीं भी ट्रेवल करने वाले यात्रियों के लिए बहुत अच्छी फैसिलिटी है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.