Story Content
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के बेंगलुरु में शनिवार को यानी आज मेगा रोड शो जारी है. कर्नाटक विधानसभा के चुनाव की तारीख नजदीक है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी बेगलुरु में 26 किलोमीटर का मेगा रोड कर रहे हैं. रोड शो के दौरान रोड की दोनों तरफ उनके समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी हैं. लोगों ने प्रधानमंत्री पर फूल भी बरसाते हुए नजर आ रहे हैं.
13 विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगा रोड शो
प्रधानमंत्री का यह रोड शो दोपहर 1 बजे तक चलेगा. पीएम का रोड शो कर्नाटक की 13 विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगा. इस रोड शो में 10 लाख से ज्यादा लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद जताई जा रही है. पीएम का रोड शो 7 मई को भी होगा.
रोड शो के दौरान भगवा रंग से सजी सड़कें
प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान उनके साथ बेंगलुरु सेंट्रल के सांसद पी सी मोहन और बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या भी मौजूद हैं. पीएम का यह रोड शो दक्षिण बेंगलुरु में सोमेश्वर भवन आरबीआई ग्राउंड से मल्लेश्वरम के सांके टैंक तक चलने वाला है. कार्यकर्ता और समर्थक भगवा शॉल और टोपी पहने हुए हैं. पीएम के रोड शो के दौरान पूरी सड़कें भगवा रंग से सजी हुई हैं. सड़क दोनों ओर समर्थकों भीड़ और कायकर्ता का भारी जनसौलाब दिखाई दे रहा है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.