दिल्ली में छठ पर सियासत हुई शुरु, BJP का ऐलान- DDMA की रोक के बावजूद मनाएंगे पर्व

छठ पूजा को लेकर दिल्ली में सियासत तेज हो गई है. डीडीएमए के प्रतिबंध के बावजूद बीजेपी ने छठ पर्व मनाने का ऐलान किया है.

  • 2172
  • 0

छठ पूजा को लेकर दिल्ली में सियासत तेज हो गई है. डीडीएमए के प्रतिबंध के बावजूद बीजेपी ने छठ पर्व मनाने का ऐलान किया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि छठ पूजा के लिए बीजेपी ने घाट का निर्माण रोक दिया है.

ये भी पढ़े: हिरासत में आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 5 पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड

बीजेपी ने यमुना घाटों पर छठ पूजा पर रोक के बावजूद त्योहार मनाने का ऐलान किया है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, केजरीवाल सरकार को जहरीले झाग पर प्रतिबंध लगाना पड़ा. लेकिन उन्होंने छठ पूजा पर प्रतिबंध लगा दिया. दिल्ली बीजेपी आदेश गुप्ता और मनोज तिवारी ने शाम को सोनिया विहार में छठ पर्व मनाने का ऐलान किया.

ये भी पढ़े: PNB का ग्राहकों को लगेगा झटका, बचत खाते पर ब्याज दरें घटाईं


यमुना का पानी खेती के काम नहीं : भाजपा

इससे पहले बीजेपी ने यमुना में प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा था. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा, जब भी उनसे यमुना में प्रदूषण के बारे में पूछा जाता है तो केजरीवाल इसके लिए हरियाणा को जिम्मेदार ठहराते हैं. लेकिन डीपीसीबी में जब यमुना हरियाणा से पल्ला में दिल्ली में प्रवेश करती है, तो बीओडी स्तर 2 होता है जब यमुना दिल्ली छोड़ती है, तो इसका बीओडी स्तर 50 के आसपास हो जाता है. यह पानी कृषि के लिए भी उपयोगी नहीं है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT